लखनऊ: यूपी के कानपुर में दिवाली के दिन हुए धमाके से दो लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक सीसामऊ इलाके में एक घर में अचानक धमाका हुआ, जिसमें दो की मौत की खबर है, जबकि 4 अन्य घायल हैं. बताया जा रहा है कि एक कपल की मौत हुई है और परिवार के अन्य सदस्य घायल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट इतना खतरनाक था कि आस-पास के घरों में भी दरारें आ गईं. सीसामऊ थाना क्षेत्र के गणेश पार्क इलाके में फिलहाल पुलिस राहत बचाव कार्य चला जारी है, जहां 13 नवंबर को उपचुनाव हैं. यह इलाका सपा के विधायक रहे इरफ़ान सोलंकी का है. आगजनी मामले में सजा होने के बाद इरफ़ान सोलंकी की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी, जिसके बाद अब उपचुनाव हो रहे हैं. दिवाली वाले दिन हुए विस्फोट अब प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचा है.
इस संबंध में दिनेश त्रिपाठी डीसीपी सेन्ट्रल ने कहा कि जांच में सिलेंडर फटने से धमाके की बात सामने आ रही है. दंपत्ति बाइक पर सिलेंडर लेकर जा रहे थे, इसी दौरान गांधीनगर इलाके में सिलेंडर फटने से दो की मौत और चार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर तीन बाइक और एक कार क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस धमाके की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है. मेडिकल टीम के साथ कई अधिकारी मौके पर है. इस धमाके से लोग दहशत में हैं.
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…