October 31, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कानपुर में दिवाली के दिन जबरदस्त धमका, दो हुए चीथड़े, चार घायल
कानपुर में दिवाली के दिन जबरदस्त धमका, दो हुए चीथड़े, चार घायल

कानपुर में दिवाली के दिन जबरदस्त धमका, दो हुए चीथड़े, चार घायल

  • Google News

लखनऊ: यूपी के कानपुर में दिवाली के दिन हुए धमाके से दो लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक सीसामऊ इलाके में एक घर में अचानक धमाका हुआ, जिसमें दो की मौत की खबर है, जबकि 4 अन्य घायल हैं. बताया जा रहा है कि एक कपल की मौत हुई है और परिवार के अन्य सदस्य घायल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट इतना खतरनाक था कि आस-पास के घरों में भी दरारें आ गईं. सीसामऊ थाना क्षेत्र के गणेश पार्क इलाके में फिलहाल पुलिस राहत बचाव कार्य चला जारी है, जहां 13 नवंबर को उपचुनाव हैं. यह इलाका सपा के विधायक रहे इरफ़ान सोलंकी का है. आगजनी मामले में सजा होने के बाद इरफ़ान सोलंकी की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी, जिसके बाद अब उपचुनाव हो रहे हैं. दिवाली वाले दिन हुए विस्फोट अब प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचा है.

सिलेंडर फटने से धमाके

इस संबंध में दिनेश त्रिपाठी डीसीपी सेन्ट्रल ने कहा कि जांच में सिलेंडर फटने से धमाके की बात सामने आ रही है. दंपत्ति बाइक पर सिलेंडर लेकर जा रहे थे, इसी दौरान गांधीनगर इलाके में सिलेंडर फटने से दो की मौत और चार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर तीन बाइक और एक कार क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस धमाके की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है. मेडिकल टीम के साथ कई अधिकारी मौके पर है. इस धमाके से लोग दहशत में हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटकों से दहशत में लोग

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन