एक पेड़ मां के नाम: पीएम मोदी का अभियान, आप कैसे जुड़ सकते हैं

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून को बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की शुरुआत की।

Advertisement
एक पेड़ मां के नाम: पीएम मोदी का अभियान, आप कैसे जुड़ सकते हैं

Anjali Singh

  • July 28, 2024 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Agriculture: विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून को बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की। पीएम मोदी ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” के 111वें एपिसोड में इस अभियान का महत्व बताया था और लोगों से अपनी मां के प्रति सम्मान दिखाने के लिए कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की थी। इस अपील ने सभी देशवासियों का ध्यान आकर्षित किया, और अब देश के विभिन्न हिस्सों में पौधारोपण की होड़ मच गई है।

हरियाणा समेत कई राज्यों में अभियान

प्रधानमंत्री के इस अभियान की शुरुआत हरियाणा समेत कई राज्यों में हो चुकी है। वन, पर्यावरण एवं खेल मंत्री संजय सिंह ने कहा कि आम जन के सहयोग से ही सरकार किसी अभियान को सफल बना सकती है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपनी मां के नाम से एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। हरियाणा सरकार ने “वन मित्र” के नाम से भी एक योजना शुरू की है, जिसमें पौधों की देखभाल करने वाले को कुछ निश्चित धनराशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा में 75 साल पुराने पेड़ों की देखरेख करने वालों को 2700 रुपये पेंशन दी जाएगी।

इस तरह ले सकते हैं हिस्सा

इस अभियान से जुड़ने के लिए आपको एक पौधा लगाकर अपनी मां के साथ पौधे की सेल्फी लेकर अभियान की वेबसाइट पर अपलोड करनी है। अगर आपकी मां आपके साथ नहीं हैं, तो आप उनकी फोटो के साथ भी सेल्फी लेकर इसे अपलोड कर सकते हैं। इससे अन्य लोग प्रेरित होंगे। आपको शासन द्वारा निर्धारित स्थान पर ही पौधा लगाना होगा, और उसकी देखभाल सरकार करेगी।

 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कहां-कहां असुरक्षित इमारतें है, कब होगी जमींदोज?

Advertisement