महाराष्ट्र: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। कभी- कभी लोग सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डाल लेते हैं। इसी कारण कुछ लोग किसी बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं और अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। ऐसा ही एक नया मामला महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से सामने आया है। जहां एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर आनवी कामदार रील बनाते वक्त खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक हादसे की शिकार आनवी कामदार एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर हैं। जानकारी के अनुसार आनवी कामदार के सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर 2 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पेशे से आनवी एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थी। सूत्रों के मुताबिक ये हादसा 16 जुलाई की सुबह 10.30 बजे के आसपास हुआ। अपने 7 दोस्तों के साथ मुंबई की रहने वाली आनवी कामदार कुम्भे झरने पर रील शूट करने के लिए गई थी। उस समय बारिश भी हो रही थी और आनवी बारिश के दौरान ही वीडियो शूट कर रही थीं। तभी अचानक वह गहरी खाई में गिर गईं। ये हादसा होते ही आनवी कामदार के दोस्तों ने शोर मचाया जिसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। आनवी कामदार के दोस्तों और स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और रेस्क्यू टीम को दी।
यह हादसा होने के बाद आनवी कामदार के दोस्तों और स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और रेस्क्यू टीम को दी। जिसके बाद आनवी को रेस्क्यू करने के बाद पुलिस ने सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया। परंतु इलाज के दौरान आनवी ने दम तोड़ दिया। जानकारी मिली है कि इतनी ऊंचाई और गहरी खाई से गिरने के बाद जब आनवी को रेस्क्यू किया जा रहा था तब तक आनवी जिंदा थीं। परंतु जब आनवी को रेस्क्यू किया जा रहा था तब य पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे थे। पहले सबको लगा कि आनवी की मौत हो चुकी है परंतु उसकी सांसें उस समय भी चल रही थीं। इलाज के दौरान आनवी की मौत हो गई। पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवास ने इस हादसे के बाद सभी लोगों से ये अपील की है कि बारिश के मौसम में झरने, तालाब और किसी भी नदी के आस-पास न जाएं। जिम्मेदार और जागरूक बनें। आनवी कामदार ने सोशल मीडिया पर @theglocaljournal नाम से इंस्टाग्राम अकांउट बनाया था।
Also Read…
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो ने ट्रक को मारी टक्कर, 5 की मौत
नवाज शरीफ के पोते जैद हुसैन की शादी की रस्में 25 दिसंबर से शुरू होंगी।…
वेस्ट मिडलैंड्स का एक होटल इस क्रिसमस सीजन को मनाने का एक अनोखा तरीका पेश…
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम सेना का एक वाहन 150 फीट गहरी खाई…
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह…
बता दें कि संसद की धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ…
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…