Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुरादाबाद-लखनऊ सीधी फ्लाइट से अब सफर होगा आसान, कल से होगी शुरुआत

मुरादाबाद-लखनऊ सीधी फ्लाइट से अब सफर होगा आसान, कल से होगी शुरुआत

मुरादाबाद और लखनऊ के बीच सीधी फ्लाइट सेवा कल से शुरू हो रही है, जिससे घंटों का सफर मिनटों में तय किया जा सकेगा।

Advertisement
travel easy Moradabad Lucknow direct flight start from tomorrow
  • August 9, 2024 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

यूपी: मुरादाबाद और लखनऊ के बीच सीधी फ्लाइट सेवा कल से शुरू हो रही है, जिससे घंटों का सफर मिनटों में तय किया जा सकेगा। लंबे इंतजार के बाद इस उड़ान की शुरुआत से मुरादाबाद के लोगों में उत्साह है। 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था, लेकिन उड़ानें शुरू नहीं हो सकी थीं। अब, पूरे पांच महीने के इंतजार के बाद, 10 अगस्त से मुरादाबाद से लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो रही है।

फ्लाइट के समय और डिटेल्स

फ्लाई बिग कंपनी के अनुसार, पहली फ्लाइट लखनऊ से सुबह 7:50 बजे मुरादाबाद के लिए उड़ेगी और 9:05 बजे मुरादाबाद हवाई अड्डे पर उतरेगी। एक घंटे बाद, यह फ्लाइट 10:05 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी और 11:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस पहली उड़ान के बाद फ्लाई बिग कंपनी द्वारा मुरादाबाद हवाई अड्डे पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया जाएगा। पहले हफ्ते की 70% सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं।

सप्ताह में तीन दिन मिलेगी उड़ान की सुविधा

मुरादाबाद से लखनऊ के लिए सप्ताह में तीन दिन – मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट मिलेगी। फ्लाई बिग कंपनी का 19 सीटर विमान मुरादाबाद से लखनऊ का सफर लगभग सवा घंटे में पूरा करेगा। डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद, हवाई अड्डे पर ईंधन के लिए एचपीसीएल कंपनी ने फ्यूल टैंकर भी तैनात कर दिए हैं, और जल्द ही स्थायी फ्यूल स्टेशन का निर्माण भी शुरू हो जाएगा।

सफर होगा सस्ता और तेज

मुरादाबाद से लखनऊ के लिए बेस फेयर 999 रुपये तय किया गया है, जिसमें जीएसटी और अन्य कर जोड़कर लगभग 1300 रुपये का किराया पड़ेगा। ट्रेन से जहां लखनऊ पहुंचने में कम से कम पांच घंटे लगते थे, अब फ्लाइट से यह सफर केवल सवा घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इस सीधी उड़ान से मुरादाबाद और आसपास के लोगों के लिए लखनऊ का सफर न सिर्फ आसान, बल्कि तेज और सुविधाजनक भी हो जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: 17 महीने बाद जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया, सीधा जाएंगे CM केजरीवाल के घर

Advertisement