शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में 5 लोगों की मौत से अफरा तफरी मच गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर फिलहाल जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय ऊना के साथ लगते कुठार कलां में शनिवार रात को एक दर्दनाक हादसे में पांच युवकों की जान चली गई।
मृतकों में 2 सलोह हरोली, 1 झलेड़ा ऊना, 1 हाज़ीपुर नंगल पंजाब और 1 सनोली मजारा का रहने वाला है। सदर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फिलहाल जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को पंजाब के नंबर वाली गाड़ी कुठार कलां में एक खम्भे से टकरा कर खेतों में जा गिरी है। इस घटना का पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर तुरंत पहुंचे और उन सभी युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला। हादसे में राजन जसवाल एवं अमल निवासी सलोह हरोली जिला ऊना की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
बता दें कि हादसे में कार चालक विशाल चौधरी निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल एवं अनूप सिंह निवासी झलेड़ा को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान राजन जसवाल पुत्र कुलदीप जसवाल, अनूप सिंह पुत्र जनक राज निवासी झलेड़ा, विशाल चौधरी उर्फ अमनदीप पुत्र बलदेव सिंह निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल जिला रुपनगर पंजाब एवं अमल पुत्र नंद लाल निवासी सलोह के रूप में हुई है। डीएसपी मुख्यालय अंकित शर्मा ने कहा कि इस हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…