नई दिल्ली : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को 24 घंटे मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. बता दें पहले ट्रामा सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों को दवाओं के लिए पैसा जमा करना होता था. मगर अब शुरुआती 24 घंटे मरीज को किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना होगा.अब इलाज के दौरान मरीजों को दवाएं भी मुफ्त में मिलेंगी. हालांकि जांच के मरीजों को शुल्क देना पड़ेगा. कुछ दिनो बाद जांच का शुल्क भी नहीं देना होगा.
केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में पूरे प्रदेश से मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते है. यहां पर इलाज कराने वाले अधिकतर मरीज आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. ऐसे में निशुल्क इलाज की सुविधा से मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को मुफ्त इलाज की सुविधा से फौरन इलाज मिलने का रास्ता भी साफ होगा. ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल मरीज हों या फिर किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित, सभी को निशुल्क इलाज मुहैया कराया जांएगा. शुरूआत के 24 घंटे मुफ्त इलाज होने से मरीजों और उनके परिजनों के लिए काफी मददगार साबित होगा.
बाराबंकी जिले से राहुल कुमार अपने भतीजे का इलाज करने के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. उन्होंने कहा कि बीते दिन रविवार को ट्रॉमा सेंटर में भतीजे को लाकर भर्ती कराया गया था. जब से भर्ती कराया था, तब से अब तक एक भी पैसा जमा नहीं किया गया था. और न ही दवा का पैसा लगा है.कुछ जांचें हुई थी. उनका मामूली दाम था. कर्मचारियों ने कहा कि शुरुआती 24 घंटे के प्राथमिक इलाज में किसी भी तरह का कोई भी पैसा नहीं लगेगा, सिर्फ जांच का पैसा लगेगा.
ये भी पढ़े :Kolkata Rape Case: ममता बनर्जी ने किया बड़ा ऐलान, कहा हम इस केस को जल्द सीबीआई को सौंप देंगे