उत्तर प्रदेश में 15 IPS अफसरों का ट्रांसफर, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा एक बार फिर से अफसरों का तबादला किया गया। बीते दिन यानी सोमवार देर रात को 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। कई जिलों में पुलिस कप्तानों की तैनाती भी की गई है. इसमें प्रतिनियुक्ति से वापस आए डीआईजी अब्दुल हमीद को एंटी नारकोटिक्स टास्क […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश में 15 IPS अफसरों का ट्रांसफर, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन..

Mohmmed Suhail Mewati

  • August 23, 2022 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा एक बार फिर से अफसरों का तबादला किया गया। बीते दिन यानी सोमवार देर रात को 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। कई जिलों में पुलिस कप्तानों की तैनाती भी की गई है. इसमें प्रतिनियुक्ति से वापस आए डीआईजी अब्दुल हमीद को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का डीआईजी नियुक्त किया गया है। इस फोर्स का गठन पहली बार किया गया है।

बता दें कि यूपी सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के कमांडेंट अखिलेश कुमार चौरसिया को स्थापना में जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, इसके अलावा बरेली में एएसपी नगर रविंद्र कुमार को कानपुर कमिश्नरेट में डीसीपी नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षु आईपीएस अनिल कुमार यादव नोएडा भेजे गए हैं. जबकि गाजियाबाद में बतौर एएसपी तैनात अभिजीत आर शंकर लखनऊ में एडीसीपी बनाया गया हैं.

इन्हें मिली वाराणसी कमिश्नरेट की जिम्मेदारी

गौरतलब है कि लखनऊ में एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास को लखनऊ में जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा साद मियां को बरेली से नोएडा और मनीष कुमार शांडिल्य को अलीगढ़ से वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात किया गया है। जबकि अंकिता शर्मा को नोएडा से कानपुर कमिश्नरेट भेज दिया. वहीं राहुल भाटी गोरखपुर से बरेली और अभिषेक भारती प्रयागराज से गाजीपुर भेज दिया गया है।

वहीं, 15 अफसरों के तबादले के बाद संदीप कुमार मीणा को मथुरा से मुरादाबाद और संतोष कुमार मीणा को वाराणसी से प्रयागराज कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि अनिरुद्ध कुमार को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से फतेहपुर में तैनात किया गया है. वहीं लखन सिंह यादव को वाराणसी से कानपुर कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement