नई दिल्ली : अग्निपथ आंदोलन से ट्रेनों के आवागमन पर काफी प्रभाव पड़ा है. प्रदर्शनकारियों ने अलग-अलग जगहों पर ट्रेन में आग भी लगा दी है. इसके कारण कई जगहों पर ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है और कई के रूट डायवर्ट करने का फैसला लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे ने इन ट्रेनों […]
नई दिल्ली : अग्निपथ आंदोलन से ट्रेनों के आवागमन पर काफी प्रभाव पड़ा है. प्रदर्शनकारियों ने अलग-अलग जगहों पर ट्रेन में आग भी लगा दी है. इसके कारण कई जगहों पर ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है और कई के रूट डायवर्ट करने का फैसला लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे ने इन ट्रेनों को कैंसल किया. अगर आप भी ट्रेन से यात्रा के लिए निकलने वाले हैं तो कैंसल हुए ट्रेन की लिस्ट चेक कर लें.
प्रदर्शन के दौरान बिहार के बिहिया रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से लगभग 3 लाख रु. की लूट हुई . प्रदर्शनकारियों ने बिहार के बिहिया रेलवे स्टेशन पर लूट की। इसके अलावा जीआरपी के सामने में भी प्रदर्शकारियों ने लूटपाट की.
बिहार समेत कई राज्यों के छात्र अग्निपथ स्कीम के नियमों पर नाराज हैं, उनका कहना है कि अग्निपथ स्कीम में चार साल के कॉन्ट्रैक्ट में सेना में भर्ती किया जाएगा. फिर उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) दे दी जाएगी और ग्रैजुटी या पेंशन जैसे लाभ भी नहीं मिलेंगे जो कि उनकी नजर में ठीक नहीं है.
देश में अग्निपथ स्कीम को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र बेहद गुस्से में नजर आए. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि हम सेना में जाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करते हैं. इसे चार साल के लिए सीमित कैसे किया जा सकता है? जिसमें ट्रेनिंग के दिन और छुट्टियां भी शामिल हों? सिर्फ तीन साल की ट्रेनिंग के बाद हम देश की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं? सरकार को इस स्कीम को वापस लेना चाहिए या इसमें बदलाव करने चाहिए. वहीं, अन्य लोगों का ये भी कहना है कि वे चार साल के बाद काम करने कहां जाएंगे? चार साल की सर्विस के बाद वे लोग बेघर हो जाएंगे. इसलिए वे लोग सड़कों पर उतरे हैं. प्रदर्शनकारी ने कहा कि देश के नेताओं को समझना होगा कि जनता जागरूक है.