ट्रेन के शौचालय से आ रही था अजीब तरह की आवाज, जब दरवाजा खोला गया तो दंग रह गए सिपाही

प्रयागराज: यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीआरपी और आरपीएफ के जवान प्रयागराज मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों की जांच कर रहे थे। ट्रेन में हम एक कोच से दूसरे टॉयलेट में जा रहे थे. उसी समय एक सिपाही को शौचालय से एक अजीब सी आवाज आती सुनाई दी. वह वहीं रुक गया. आवाज आती रही. इसके बाद उसने टॉयलेट का दरवाजा खोला. वहां उन्होंने कुछ ऐसा देखा कि उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी.

 

जांच की गई

 

रेलवे सुरक्षा बल, चुनार द्वारा ट्रेन संख्या 18309 अप मुरी एक्सप्रेस के चुनार आगमन पर “ऑपरेशन नारकोस” के तहत जीआरपी और आरपीएफ चुनार स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई। ट्रेन के एस-4 और एस-5 स्लीपर कोच के टॉयलेट की छत से आवाज आने के बाद जांच की गई. जब सीलिंग तोड़ी गई तो अंदर कुल 25 पैकेट गांजा मिला, जिसका वजन प्रति पैकेट 02 किलोग्राम था। कुल 50 किग्रा बरामद.

 

कुछ नहीं मिला

 

इतना बड़ा जखीरा मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों के सामने ट्रेन के अन्य कोचों की जांच की गई. बाकी कोचों से कुछ नहीं मिला. जांच टीम ने इसे ले जा रहे तस्करों का पता लगाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया.

 

सौंप दिया गया

 

इसके बाद मौके पर कार्रवाई के बाद जब्त माल को जीआरपी चुनार को सौंप दिया गया, जहां जीआरपी ने मालखाना को लावारिस में दर्ज करने की कार्रवाई की. जीआरपी के मुताबिक जब्त गांजे की बाजार कीमत 12 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है. रेलवे के मुताबिक ट्रेनों से तस्करी रोकने के लिए ऐसे अभियान चलाए जाते रहेंगे. जीआरपी और आरपीएफ कोचों के साथ शौचालयों की भी जांच करेगी।

 

ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी ने कर डाली बड़ी तैयारी, नीतीश से लेकर तेजस्वी की लग सकती है वाट!

Tags

indian railwayindian railway newsinkhabarmuri expresssoldiersstrange soundtoilettrain
विज्ञापन