नई दिल्ली: यूपी के सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया है. बता दें स्टेशन के कुछ ही दूरी पर अनाज से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी पंजाब के गुरुहरसहाय से मेरठ के बामहेड़ी की तरफ जा रही थी. इसी दौरान मालगाड़ी सहारनपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची. तब मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना की सूचना मिलने पर रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी सहित रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर फौरन पहुंचे.
रेलवे के अधिकारियों ने मालगाड़ी की आगे की पटरियों को काटकर रवाना कर दिया है. मालगाड़ी के दो डिब्बे किसी वजह से बेपटरी हुए थे इसकी जांच की जा रही है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए टीम गठित की जाएगी.
बता दें13 अक्टूबर को मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर एक खाली लोकल ट्रेन (ईएमयू) के दो डिब्बे पटरी से उतरे थे. इस घटना के बाद चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच का स्लो ट्रैक फौरन बंद कर दिया गया था. वहीं रेलवे के अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए फास्ट लाइन पर ट्रेन संचालन जारी रखा था.
हाल ही में मैसूर से दरभंगा आने वाली बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. ये ट्रेन कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए थे.
ये भी पढ़े:भारत में तूफान ने तबाही मचा दी! चारों तरफ मचा हाहाकार, समुद्री राक्षस को देखकर त्राहिमाम कर रहे लोग
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…