Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • TRAI का बड़ा फैसला: टेलीकॉम कंपनियां जल्द ला सकती हैं सस्ते रिचार्ज प्लान

TRAI का बड़ा फैसला: टेलीकॉम कंपनियां जल्द ला सकती हैं सस्ते रिचार्ज प्लान

TRAI ने शुक्रवार को मोबाइल रिचार्ज प्लान की समीक्षा के बाद टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस, डेटा और SMS के लिए अलग-अलग रिचार्ज

Advertisement
TRAI big decision Telecom companies bring cheap recharge plans
  • July 27, 2024 7:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Mobile Tariff: TRAI ने शुक्रवार को मोबाइल रिचार्ज प्लान की समीक्षा के बाद टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस, डेटा और SMS के लिए अलग-अलग रिचार्ज प्लान लाने की सलाह दी है।

टेलीकॉम कंपनियों को TRAI की सलाह

दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण विनियम (TCPR), 2012 की समीक्षा पर परामर्श पत्र में, TRAI ने यह भी विचार किया है कि विशेष टैरिफ वाउचर और कॉम्बो वाउचर की अधिकतम वैधता को 90 दिन से बढ़ाया जाए। नियामक का कहना है कि बंडल प्लान की मांग ज्यादा है लेकिन यूजर्स की सहूलियत के लिए अलग-अलग प्लान भी लाने चाहिए।

आ सकते हैं सस्ते रिचार्ज प्लान

अभी कंपनियां जो रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं वे बंडल प्लान होते हैं, जिससे यूजर्स को न चाहते हुए भी महंगे प्लान लेने पड़ते हैं। ट्राई के प्रस्ताव के बाद टेलीकॉम कंपनियों को डेटा, कॉलिंग और SMS के लिए अलग-अलग प्लान पेश करना होगा, जो बंडल प्लान से सस्ते हो सकते हैं।

JIO, Airtel और VI ने बढ़ाई कीमतें

TRAI की सलाह ऐसे समय में आई है जब जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में 20% तक बढ़ोतरी कर दी है, जिससे यूजर्स के हर महीने अब 60 -70 रुपये ज्यादा खर्च हो रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा: पुलिस प्रशासन अलर्ट, ड्रोन और CCTV से लाइव निगरानी

Advertisement