लखनऊ। Shahjahanpur Accident: यूपी के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें कि इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई है। सीतापुर से उत्तराखंड के पूर्णागिरि जा रही बस को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। बता दें कि टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर बस के ऊपर पलट गया, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई तथा 10 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है।

पूर्णागिरि जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार, सीतापुर से श्रद्धालुओं की एक बस उत्तराखंड के पूर्णागिरि जा रही थी। श्रद्धालुओं से भरी यह बस शाहजहांपुर के थाना खुटार क्षेत्र के गोला बाईपास रोड पर स्थित एक ढाबे के पास खड़ी थी तभी गिट्टी से भरे एक तेज रफ्तार डंपर ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर बस के ऊपर ही पटल गया और इस हादसे में बस में सवार 11 लोगों की मौत हो गई।

जांच में जुटा प्रशासन

मरने वालों में अधिकतर महिला और बच्चे शामिल हैं, वहीं 10 से अधिक यात्री जख्मी हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कई शवों को डंपर के नीचे से निकाला गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। बता दें कि मामले जांच के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें-

Rajkot Fire: राजकोट हादसे में अबतक 30 की मौत, SIT जांच का ऐलान