नई दिल्ली: बिहार के गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के गोपालपुर गांव के नजदीक एनएच 27 पर एक कार ने छठ पर्व में जा रहे मजदूरों को रौंद दिया. जिसमें 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं हादसे में 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है. मृतकों में पूर्वी चंपारण के रंजीत कुमार और विरंजन कुमार शामिल है. वहीं पूर्वी चंपारण के हगी बबलू कुमार , संजय दास, दीपक राय, सरोज कुमार, विद्या कुमार, मंटू कुमार , सुदर्शन राम और राजीव राय घायल हुए है. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रुप से घायल होने से उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. यह घटना रविवार की बताई जा रही है.
घटनास्थल के बगल के पेट्रोल पंप संचालक चंदन पाण्डेय ने बताया कि सभी मजदूरों ट्रक से दिल्ली से पूर्वी चंपारण जा रहे थे. सीएनजी संचालित ट्रक का ईधन खत्म होने के बाद मजदूर उसे धक्का देकर पट्रोल पंप पर ले जा रहे थे. इस दौरान यूपी से सीतामढ़ी जा कार ने मजदूरों को रौंद दिया. सभी मजदूर छठ पर्व मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे. इस दुर्घटना में कार का बैलून खुलने से उस पर सवार लोग बाल-बाल बच गए.
ये भी पढ़े:फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से दोस्ती नहीं करती है विद्या बालन, बताई हैरान करने वाली वजह
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…