गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, 10 मजदूरों को कार ने रौंदा, 2 की मौत

नई दिल्ली: बिहार के गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के गोपालपुर गांव के नजदीक एनएच 27 पर एक कार ने छठ पर्व में जा रहे मजदूरों को रौंद दिया. जिसमें 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में 8 लोग घायल   वहीं हादसे में […]

Advertisement
गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, 10 मजदूरों को कार ने रौंदा, 2 की मौत

Shikha Pandey

  • November 4, 2024 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: बिहार के गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के गोपालपुर गांव के नजदीक एनएच 27 पर एक कार ने छठ पर्व में जा रहे मजदूरों को रौंद दिया. जिसमें 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे में 8 लोग घायल

 

वहीं हादसे में 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है. मृतकों में पूर्वी चंपारण के रंजीत कुमार और विरंजन कुमार शामिल है. वहीं पूर्वी चंपारण के हगी बबलू कुमार , संजय दास, दीपक राय, सरोज कुमार, विद्या कुमार, मंटू कुमार , सुदर्शन राम और राजीव राय घायल हुए है. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रुप से घायल होने से उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. यह घटना रविवार की बताई जा रही है.

अपने घर जा रहे थे

 

घटनास्थल के बगल के पेट्रोल पंप संचालक चंदन पाण्डेय ने बताया कि सभी मजदूरों ट्रक से दिल्ली से पूर्वी चंपारण जा रहे थे. सीएनजी संचालित ट्रक का ईधन खत्म होने के बाद मजदूर उसे धक्का देकर पट्रोल पंप पर ले जा रहे थे. इस दौरान यूपी से सीतामढ़ी जा कार ने मजदूरों को रौंद दिया. सभी मजदूर छठ पर्व मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे. इस दुर्घटना में कार का बैलून खुलने से उस पर सवार लोग बाल-बाल बच गए.

ये भी पढ़े:फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से दोस्ती नहीं करती है विद्या बालन, बताई हैरान करने वाली वजह

Advertisement