मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे से एक गंभीर हादसे की घटना सामने आई है, जहां एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बता दें, यह हादसा पुणे के पौड़ी इलाके में हुआ है. वहीं हादसे की घटना का कारण सामने आया है कि ग्लोबल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे, जिनमें पायलट कैप्टन आनंद, धीर भाटिया, अमरदीप सिंह और एस पी राम शामिल थे। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कैप्टन आनंद को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाने में मदद की। हादसे के समय पुणे जिले में मौसम भी खराब था और इलाके में लगातार बारिश हो रही थी, इस वजह से स्थिति और भी गंभीर हो गई। जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर मुंबई के जुहू से उड़ान भरकर हैदराबाद जाने वाला था। हालांकि, दोपहर के समय तकनीकी खराबी के कारण यह पुणे में ही क्रैश हो गया। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मॉडल नंबर AW 139 बताया जा रहा है।
इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हेलीकॉप्टर दुर्घटना के चलते क्षेत्र में तनाव का माहौल है और प्रशासन इस घटना को लेकर सतर्कता बरत रहा है।
यह भी पढ़ें: मुफ्ती ने किए बड़े चुनावी वादे, सिलेंडर लेकर 200 यूनिट बिजली तक मुफ्त
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…