मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे से एक गंभीर हादसे की घटना सामने आई है, जहां एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बता दें, यह हादसा पुणे के पौड़ी इलाके में हुआ है. वहीं हादसे की घटना का कारण सामने आया है कि ग्लोबल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा […]
मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे से एक गंभीर हादसे की घटना सामने आई है, जहां एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बता दें, यह हादसा पुणे के पौड़ी इलाके में हुआ है. वहीं हादसे की घटना का कारण सामने आया है कि ग्लोबल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे, जिनमें पायलट कैप्टन आनंद, धीर भाटिया, अमरदीप सिंह और एस पी राम शामिल थे। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
मुंबईहून हैदराबादकडे निघालेले मुंबईच्या खासगी कंपनीचे हेलिकॉप्टर पौडजवळील कोंढवळे गावात कोसळले. कॅप्टनसह चौघे जखमी, तिघांची प्रकृती स्थिर. एकावर उपचार सुरू @mataonline@ParagKMT @ShreedharLoniMT @suneetMT @mohol_murlidhar #म #Pune #Helicopter #HelicopterCrash pic.twitter.com/Qq0mAh3lqT
— prasadpanseMT प्रसाद पानसे (@prasadpanseMT) August 24, 2024
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कैप्टन आनंद को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाने में मदद की। हादसे के समय पुणे जिले में मौसम भी खराब था और इलाके में लगातार बारिश हो रही थी, इस वजह से स्थिति और भी गंभीर हो गई। जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर मुंबई के जुहू से उड़ान भरकर हैदराबाद जाने वाला था। हालांकि, दोपहर के समय तकनीकी खराबी के कारण यह पुणे में ही क्रैश हो गया। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मॉडल नंबर AW 139 बताया जा रहा है।
इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हेलीकॉप्टर दुर्घटना के चलते क्षेत्र में तनाव का माहौल है और प्रशासन इस घटना को लेकर सतर्कता बरत रहा है।
यह भी पढ़ें: मुफ्ती ने किए बड़े चुनावी वादे, सिलेंडर लेकर 200 यूनिट बिजली तक मुफ्त