मध्य प्रदेश के रायसेन में दर्दनाक हादसा, बारात में घुसा ट्रक, 6 लोगों की मौत

रायसेन/भोपाल: मध्यप्रदेश के रायसेन में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक बारात में घुस गई, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 11 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में 7 लोगों को रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को भोपाल एम्स रेफर किया गया है.

सड़क किनारे निकल रही थी बारात

बताया जा रहा है कि यह हादसा रायसेन के सुल्तानपुर के पास खमरिया गांव में सोमवार की रात करीब पौने 9 बजे हुआ. रायसेन के कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि खमरिया गांव में सड़क किनारे पर एक बारात निकल रही थी. इस दौरान एक ट्रक रॉन्ग साइड से ओवरटेक करते हुए बारात में जा घुसा. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

लाइट पकड़ने वाले लोग चपेट में आए

खमरिया गांव में सोमवार को पूर्व सरपंच रघुवीर अहिरवार की लड़की शिवानी की शादी है. यहां पर नर्मदापुरम जिले के आंचलखेला गांव से बारात आई थी. इस दौरान बारात में साइड में लाइट पकड़कर चलने वाले लोगों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, एसपी समेत जिले के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

Tags

Big accident in Raiseninkhabarmadhya pradeshmpMP Newstruck crushed peopletruck rammed into wedding procession
विज्ञापन