Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई मेट्रो में दर्दनाक हादसा, चलती मेट्रो के दरवाजों के बीच फंसा युवक

मुंबई मेट्रो में दर्दनाक हादसा, चलती मेट्रो के दरवाजों के बीच फंसा युवक

मुंबई: मुंबई मेट्रो के गोरेगांव रेलवे स्टेशन पर जब एक व्यक्ति चलती ट्रेन से उतरने लगा तो उसका पैर फिसल गया. इस दौरान व्यक्ति का पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की छोटी से जगह में फंस गया. गनीमत रही कि इस दौरान बालासो कांस्टेबल धागे अपनी शिफ्ट खत्म करके घर लौट रहे थे और […]

Advertisement
Mumbai Metro Viral Incident
  • September 2, 2024 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुंबई: मुंबई मेट्रो के गोरेगांव रेलवे स्टेशन पर जब एक व्यक्ति चलती ट्रेन से उतरने लगा तो उसका पैर फिसल गया. इस दौरान व्यक्ति का पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की छोटी से जगह में फंस गया. गनीमत रही कि इस दौरान बालासो कांस्टेबल धागे अपनी शिफ्ट खत्म करके घर लौट रहे थे और प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे. वहीं जैसे ही उन्होंने व्यक्ति को गिरते हुए देखा वो मदद के लिए आगे बढ़ें और व्यक्ति को खींचकर बहार निकालने लगे.

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल

कांस्टेबल व्यक्ति को बाहर निकालने में सफल रहे. इसके वह बाद उस व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर ले आए. बता दें, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मुंबई पुलिस ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसमें कैप्शन दिया गया है, “घर लौटते समय पीसी बालासो धागे ने गोरेगांव रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसे एक व्यक्ति की जान बचाई।” इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से इसे अब तक 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Police (@mumbaipolice)

व्यक्ति ट्रेन की चपेट में

वीडियो में दिखाया गया है कि किस प्रकार कांस्टेबल धागे ने व्यक्ति को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया। यह वीडियो न कांस्टेबल धागे की बहादुरी को दर्शाता है। वहीं कांस्टेबल धागे की इस वीरता को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर सराहना की है। एक यूजर ने लिखा, “इस नेक काम के लिए आपको सलाम। आपने अपनी जान जोखिम में डालकर एक व्यक्ति की जान बचाई। आशा है कि महाराष्ट्र सरकार इस साहसी कार्य का उचित सम्मान करेगी।”

लोगों का दिल जीता

एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “एक पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर हो या ना हो, वह अपने कर्तव्य को जानता है और सभी लोगों की सुरक्षा करना जानता है।” खुद पीसी बालासो धागे ने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मेरे वीडियो को इंस्टा पेज पर अपलोड करने और सराहना करने के लिए सीपी सर का धन्यवाद।” इसके बाद कांस्टेबल बालासो धागे के इस कदम ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है.

यह भी पढ़ें: मुर्दे निकले कब्र से बाहर , लोग लगे चीखने-चिल्लाने, जानें पूरा मामला

Advertisement