मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसाः खेत में करेंट लगने से पिता-पुत्र की मौत, एक गंभीर

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में करेंट लगने से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत बहुत गंभीर है. दर्दनाक हादसा के बाद परिजन सहित गांव में मातम पसर गया है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुरैना जिले के सबलगढ़ तहसील के खेरला गांव में सुबह करीब 9 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है जिसका इलाज सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि सबलगढ़ तहसील के खेरला गांव में दीनदयाल गौर और उनके पुत्र हरिमोहन गौर अपने खेत में कृषि कार्य करने के लिए गया था और इसी दौरान करंट लग गया। वहीं दीनदयाल का दूसरा लड़का पवन गौर वहीं पर मौजूद था. पिता-भाई को करंट लगते देखा तो पवन गौर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को लेकर सिविल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां दीनदयाल और हरिमोहन की मौत हो गई। वहीं पवन गौर का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया है।

मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र का बड़ा कदम, राज्यपाल की अगुवाई में शांति समिति का हुआ गठन

Tags

Father and son died due to electrocutionmorena newsकरंट लगने से पिता-पुत्र की मौतभोपालमध्यप्रदेशमुरैना
विज्ञापन