Advertisement

चीन में दर्दनाक हादसा: स्कूल जिम की छत ढह जाने से 9 लोगों की मौत, 2 लोग फंसे

नई दिल्ली: चीन के हेलुंगजांग प्रांत के क्विक्विहार शहर में एक स्कूल की जिम की छत ढह जाने से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि लोंगशा जिले के नंबर 34 मिडिल स्कूल में बने जिम की जब […]

Advertisement
चीन में दर्दनाक हादसा: स्कूल जिम की छत ढह जाने से 9 लोगों की मौत, 2 लोग फंसे
  • July 24, 2023 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: चीन के हेलुंगजांग प्रांत के क्विक्विहार शहर में एक स्कूल की जिम की छत ढह जाने से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि लोंगशा जिले के नंबर 34 मिडिल स्कूल में बने जिम की जब छत गिरी तो उस वक्त उसमें 19 लोग थे.

क्या है पूरा मामला?

वहीं बचाव मुख्यालय ने बताया कि इस हादसे में 4 लोग बच गए, लेकिन 15 लोग बुरी तरह से फंस गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक 13 लोगों को अब तक बाहर निकाल लिया गया है, जिनमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उपचार के दौरान 6 अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए फायर फाइटर, पुलिस और मेडिकल टीम के साथ कई लोगों को तैनात किया गया था।

पुलिस हिरासत में आरोपी

चीन के हेलुंगजांग प्रांत के क्विक्विहार शहर में हुए हादसे के बाद जांच में पता चला है कि पास ही एक अन्य शिक्षण भवन बना रहे निर्माण कर्मियों ने जिम की छत पर पर्लाइट रखा था. वहीं भारी बारिश की वजह से इसका वजन काफी बढ़ गया था और इसी वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं मामले की गहन जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें :-

कक्षा 2 तक नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा, नई शिक्षा नीति के अतंर्गत होने हैं ये बदलाव

नई शिक्षा नीति के तहत कितना आने वाला है बदलाव,जानिए NCF की पूरी प्लानिंग

Advertisement