पटना: बिहार के बेगूसराय के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 में शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं आग लगने के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। एक ही परिवार के थे मरने […]
पटना: बिहार के बेगूसराय के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 में शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं आग लगने के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मरने वाले एक ही परिवार के थे. इनमें पति-पत्नी और दो बच्चों की आग में झुलसने से मौत हो गई है. वहीं शॉर्ट सर्किट से लगी आग इतनी तेजी हो गई कि घर के निवासियों को बाहर निकलने तक का मौका भी नहीं मिला. कुछ ही समय में आग पूरे मकान में फैल गया. इस हादसे में मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. वहीं घर में फंसे 4 लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत में वार्ड नंबर 8 की है. बीती रात नीरज पासवान के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिसके बाद आस पड़ोस के लोग आए. बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और घर में रखे सामान में भी आग लग गई. ऐसे में घर वाले बाहर भी नहीं भाग पाए. वहीं हादसे के वक्त पूरा परिवार सो रहा था।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन