चणडीगढ़: शहर में एक बार फिर एक ड्राइवर ने एक पुलिसकर्मी के साथ बर्बत्ता की है. दरअसल, ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को कार में लेकर घसीटा है. बताया जा रहा है कि, पूरा मामला हरियाणा के बल्लभगढ़ बस अड्डे का बताया जा रहा है. यहां पर एक ड्राइवर अवैध तरीके से कार चला रहा था. इस […]
चणडीगढ़: शहर में एक बार फिर एक ड्राइवर ने एक पुलिसकर्मी के साथ बर्बत्ता की है. दरअसल, ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को कार में लेकर घसीटा है. बताया जा रहा है कि, पूरा मामला हरियाणा के बल्लभगढ़ बस अड्डे का बताया जा रहा है. यहां पर एक ड्राइवर अवैध तरीके से कार चला रहा था.
इस दौरान जब पुलिसकर्मी ने उससे कागजात मांगी, तो उसने कार स्टार्ट कर दिया. हालांकि ऐसा करने पर पुलिस कर्मी भी उसके साथ घसीटाने लगा. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में आप देख सकते है कि, कार ड्राइवर पुलिस वाले को घसीटते हुए दिख रहा है. हालांकि जिसने भी इस घटना को देखा, तो वो लोग देखते रह गए और भीड़ लगना शुरू हो गया. इसी भीड़ में से किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो हरियाणा के फरीदाबाद का बताया जा रहा है.
वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि, कार चालक किस तरह से लापरवाही कर रहा है. ये घटना 21 जून की शाम की है. जब ड्राइवर पुलिस वाले को घसीट रहा था, तो कार में सवार लोग भी थें.
उन्होंने कार में से कूद कर अपनी जान बचाई. फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. वहीं ट्रैफिक पुलिस सब-इंस्पेक्टर गंभीर क्षति से बाल-बाल बच गए हैं.