Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कल से शुरू हो रहा trade fair, इन रूट्स पर जाने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइज़री

कल से शुरू हो रहा trade fair, इन रूट्स पर जाने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइज़री

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की 14 नवंबर से शुरुआत होने जा रही है, हालांकि शुरू के 5 दिन ये ट्रेड फेयर कारोबारी लोगों के लिए रहेगा और 19 से 27 नवंबर तक ये आम लोगों के लिए खोला जाएगा. प्रगति मैदान में लगने वाला ये मेला बहुत ही ख़ास है, […]

Advertisement
  • November 13, 2022 11:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की 14 नवंबर से शुरुआत होने जा रही है, हालांकि शुरू के 5 दिन ये ट्रेड फेयर कारोबारी लोगों के लिए रहेगा और 19 से 27 नवंबर तक ये आम लोगों के लिए खोला जाएगा. प्रगति मैदान में लगने वाला ये मेला बहुत ही ख़ास है, इन दिनों प्रगति मैदान के आसपास के इलाकों में खासी भीड़ देखने को मिलती है. इसलिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइज़री भी जारी कर दी है.

इन इलाकों में पार्किंग की इजाजत नहीं

ट्रेड फेयर के चलते 14 से 27 नवंबर के बीच मथुरा रोड और भैरो मार्ग पर पार्किंग की इजाजत नहीं दी जाएगी, वहीं, शेहशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर ट्रेड फेयर घूमने आए लोग गाड़ी पार्क नहीं कर पाएंगे ऐसा करने पर टो किए गए वाहन नेशनल स्टेडियम में पार्क किए जा सकते हैं. हालांकि शनिवार और रविवार को भैरों मंदिर पार्किंग, भैरों रोड, चिड़िया घर और भगवान दास रोड पर पार्किंग की इजाजत दी जाएगी.

इसके अलावा कुछ डायवर्जन भी देखने को मिलेगा, मथुरा रोड से भगवान दास रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग पर राइट टर्न की इजाजत नहीं दी जाएगी, इसके साथ ही भौरो मार्ग, पुराना किला रोड और शेरशाह रोड सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग से बचने की भी ख़ास सलाह दी जाएगी.

 

Dr Vikas Divyakirti: दृष्‍टि IAS कोचिंग चलाने वाले विकास दिव्यकीर्ति का वो राम-सीता बयान जिसपर हो रहा बवाल

आलिया और रणबीर की बेटी से मिलना नहीं होगा आसान, कपूर और भट्ट फैमिली ने बेबी गर्ल के लिये सेट किये रूल्स

Advertisement