रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग टूटी होने से नीेेचे गिरी ट्रैक्टर ट्राली, 5 की मौत 50 घायल

सुबह 10:30 बजे ट्रैक्टर ट्राली हाईवे से होते हुए जैसे पारा थाना क्षेत्र के भुवर पुल के पास पहुंची तो ट्राली अचानक स्लिप करने से पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रैक्टर ट्राली पुल के नीचे जा गिरी. इस घटना से मौके पर भगदड़ मच गई.

Advertisement
रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग टूटी होने से नीेेचे गिरी ट्रैक्टर ट्राली, 5 की मौत 50 घायल

Aanchal Pandey

  • March 20, 2018 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. लखनऊ में ओवरब्रिज के किनारे रेलिंग न होने के कारण बुद्धेश्वर क्षेत्र में बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. लखनऊ-हरदोई सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. इस घटना में मरने वाले 5 लोगों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और एक पुरुष शामिल हैं. इसके अलावा 50 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से एक बच्ची की हालत काफी गंभीर है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली पर सवार सभी लोग कन्नौज के निवासी हैं. ट्राली पर सवार लोगों में 15 पुरुष, 11 महिला तथा 29 बच्चे शामिल थे. ये सभी लोग देवा शरीफ बाराबंकी से दर्शन करके वापस कन्नौज लौट रहे थे.

चश्मदीद ने बताया कि 4 महिलाएं और ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. सुबह 10:30 बजे ट्रैक्टर ट्राली हाईवे से होते हुए जैसे पारा थाना क्षेत्र के भुवर पुल के पास पहुंची तो ट्राली अचानक स्लिप करने से पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रैक्टर ट्राली पुल के नीचे जा गिरी. इस घटना से मौके पर भगदड़ मच गई. सभी यात्रियों को अस्पताल लाया गया. किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के बाल रोग विभाग के हेड डॉ एसएन कुरील ने कहा कि घायल लोगों में एक बच्ची की हालत सबसे गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और चीख पुकार मच गई. घटना का बड़ा कारण था कि आधे पुल पर रेलिंग थी और आधे पर नहीं जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली नीचे जा गिरी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंचा और लोगों की मदद की.

https://www.youtube.com/watch?v=9l6PrKIPwpI

Tags

Advertisement