Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Today’s Chanakya-India News Karnataka Exit Poll Results 2018: कर्नाटक में बनेगी बीजेपी की सरकार

Today’s Chanakya-India News Karnataka Exit Poll Results 2018: कर्नाटक में बनेगी बीजेपी की सरकार

India News-Chanakya Karnataka Election 2018 Exit Poll results: एग्जिट पोल की मानें तो कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बन सकती है. India News- Chanakya के एग्जिट पोल के अनुसार कर्नाटक में भाजपा के हिस्से में 120 जबकि कांग्रेस को 70 सीटें मिलने के आसार है , जेडीएस को 26 जबकि अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं.

Advertisement
Chandigarh Lok Sabha Election Results 2019
  • May 12, 2018 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह 7 बजे से राज्य के कई हिस्सों में जारी वोटिंग अब खत्म चुकी है. मतदान खत्म होने के बाद से एग्जिट पोल के नतीजे आने का सिलसिला भी शुरु हो गया है. ऐसे में India News- Chanakya द्वारा जारी एग्जिट पोल के नतीजों की मानें तो कर्नाटक में काफी समय के बाद अब बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. एग्जिट पोल में बताया जा रहा है कि बीजेपी को 120 जबकि कांग्रेस को 70 सीटें मिलने के आसार है और जेडीएस को 26 जबकि अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कुल 222 सीटे हैं जिनके लिए 12 मई को मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई. एग्जिट पोल को सही माना जाए तो राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य में जीत के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. ऐसे में ये एग्जिट पोल कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माने जा रहे हैं.

हालांकि एग्जिट पोल में थोड़ा माइनस प्लस हो सकता है और इन्हें पूरी तरह सटीक करार नहीं दिया जा सकता लेकिन अगर ऐसा होता है तो इसे भारतीय जनता पार्टी के कांग्रेस मुक्त भारत अभियान की सफलता की ओर एक और कदम माना जाएगा. वहीं हमारे सहयोगी चैनल NewsX-CNX के एग्जिट पोल की माने तो भाजपा को 102 से 110 सीटें, कांग्रेस को 72-78 सीटें, जेडीएस को 35-39 सीटें और अन्य को 3-5 सीटें मिल सकते हैं. 

बताते चलें कि आज राज्य में लोगों ने काफी उत्साह के साथ अपना मतदान दर्ज कराया है. इस दौरान भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने भी अपना वोट दिया. मतदान कर बाहर आए येदियुरप्पा ने भाजपा के हिस्से में 150 से अधिक सीटें आने का दावा किया है. वहीं एग्जिट पोल भी भाजपा की जीत ही बता रहे हैं. अगर ये सही साबित होता है तो कांग्रेस का एक और राज्य से सफाय़ा हो जाएगा.

कर्नाटक चुनाव 2018: कांग्रेस नेता का आरोप, बटन कोई भी दबाओ BJP को जा रहा है वोट

Karnataka Assembly Elections 2018 Voting LIVE Updates: दोपहर 5 बजे तक 61.25 प्रतिशत मतदान

Tags

Advertisement