UP PET 2022: पीईटी परीक्षा का दूसरा दिन आज, रेलवे और बस स्टेशनों पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा

लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा (UPSSSC) आयोजित की जा रही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का दूसरा दिन है। ग्रुप सी पदों के लिए आई इस वैकेंसी के लिए कुल 37 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। 37 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन यूपी में पीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन हो […]

Advertisement
UP PET 2022: पीईटी परीक्षा का दूसरा दिन आज, रेलवे और बस स्टेशनों पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा

SAURABH CHATURVEDI

  • October 16, 2022 8:09 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा (UPSSSC) आयोजित की जा रही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का दूसरा दिन है। ग्रुप सी पदों के लिए आई इस वैकेंसी के लिए कुल 37 लाख छात्रों ने आवेदन किया था।

37 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

यूपी में पीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन हो रहा है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही ग्रुप सी पदों की इस भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। ये एक प्रारंभिक अर्हता परीक्षा है, जिसमें 37 लाख लोगों ने आवेदन किया था। बता दें कि पीईटी एग्जाम के लिए यूपी के रेलवे और बस स्टेशनों पर पर भारी भीड़ देखी जा रही है। सेंटर दूर बनाए जाने के कारण कई अभ्यर्थियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है।

6 लाख लोगों ने छोड़ी परीक्षा

बता दें कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में भारी संख्या में अभ्यर्थी होने के कारण कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट रही है। 15 अक्टूबर को यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा -2022 ( Preliminary Eligibility Test) का पहला दिन था, जिसमें 6 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं एग्जाम में सेंध लगाने वाले 21 लोगों के सॉल्वर गिरोह को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कुल 1899 परीक्षा सेंटर बनाए गए थे और हर बैच में 9,39,553 अभ्यर्थियों का परीक्षा था।

सोशल मीडिया पर दिख रही है नाराजगी

यूपी के कई स्टेशन पर परीक्षा देने लिए छात्रों की भारी भीड़ देखी जा रही है। कुछ छात्रों का एग्जाम सेंटर 400-500 किमी दूर होने की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई परीक्षार्थी इस बात की नाराजगी ट्विटर के माध्यम से जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कई ऐसी तस्वीर सामने आ रही है, जिसमें छात्र बेहाल दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement