• होम
  • राज्य
  • आज वसंत पंचमी पर श्रद्धालु कर रहे तीसरा अमृत स्नान, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

आज वसंत पंचमी पर श्रद्धालु कर रहे तीसरा अमृत स्नान, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

आज वसंत पंचमी के अवसर सभी अखाड़ों के संत और करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। अभी तक दो अखाड़ों ने अमृत स्नान कर लिया है। इस दौरान हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कराई गई।

inkhbar News
  • February 3, 2025 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

प्रयागराज। आज वसंत पंचमी के अवसर पर सभी अखाड़ों के संत और करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। अभी तक दो अखाड़ों ने अमृत स्नान कर लिया है। सुबह 5 बजे तक लाखों श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान कर लिया था। इस दौरान हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कराई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 3:30 बजे से ही सरकारी आवास पर बने वार रूम से महाकुंभ की निगरानी कर रहे हैं। डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और सीएम ऑफिस के अधिकारी भी मौजूद हैं।

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को बधाई दी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान का लाभ प्राप्त करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्मगुरुओं, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती सभी पर अपनी कृपा बरसाएं, सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें, मां वीणा वादिनी से यही प्रार्थना है।”

तीसरे अमृत स्नान में 5 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी

महाकुंभ में बसंत पंचमी के अवसर पर संन्यासी, बैरागी और उदासी के अखाड़े पूर्व निर्धारित क्रम के आधार पर संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं, जिसमें पहला समूह गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगा चुका है। महाकुंभ में अब तक 33 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं और उत्तर प्रदेश सरकार को सोमवार को भी करीब पांच करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।