Assembly Election 2023: नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 27 को मतदान

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड और मेघायल में विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया होने वाली है। वहीं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज यहां पर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। ऐसे में सभी सियासी दलों ने मतदाताओं को अपने ओर खींचने में पूरी ताकत झोंक दी है। कुल 119 विधानसभा […]

Advertisement
Assembly Election 2023: नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 27 को मतदान

SAURABH CHATURVEDI

  • February 25, 2023 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड और मेघायल में विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया होने वाली है। वहीं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज यहां पर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। ऐसे में सभी सियासी दलों ने मतदाताओं को अपने ओर खींचने में पूरी ताकत झोंक दी है।

कुल 119 विधानसभा सीट के लिए चुनाव

नागालैंड और मेघायल विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम को सभी राजनैतिक पार्टियों द्वारा प्रचार-प्रसार थम जाएगा। इन दोनों राज्यों में 27 फरवरी को चुनाव होगा। बता दें कि मेघायल में 60 विधानसभा सीट के लिए तो वहीं नागालैंड में 59 विधानसभा सीट के लिए चुनाव होना है। ऐसे में कुल 119 विधानसभा सीट के लिए चुनाव होना है।

कल पीएम मोदी ने की थी रैलियां

चुनाव के अंतिम समय में सभी राजनैतिक पार्टियों ने मतदाताओं को अपनी ओर खींचने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कल ही भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पीएम मोदी ने इन दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार किया था। पीएम मोदी ने रैलियों को संबोधित करते समय कांग्रेस और बीजेपी के शासन की तुलना की थी।

मेघायल विधानसभा सीटों का समीकरण

बता दें कि मेघालय में 60 विधानसभा सीट के लिए 375 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जहां बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 60 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी यानी एनपीपी 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी(यूडीपी) 47 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा वीपीपी और एचएसडीपी ने क्रमशः 18 और 11 प्रत्याशी पर दांव चल रहे हैं।

नागालैंड विधानसभा सीटों का समीकरण

वहीं अगर नागालैंड की बात करें तो यहां पर 59 विधानसभा सीट के लिए कुल 183 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। यहां पर सत्तारूढ़ पार्टी एनडीपीपी सर्वाधिक 40 सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं भाजपा 20 और कांग्रेस 23 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है। इसके अलावा एनपीएफ 22 सीट पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा लोजपा 15 सीट, एनपीपी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 12-12, भाकपा 9 सीट, जनता दल (यूनाइटेड) 7 सीट पर चुनाव लड़ रही है।

Advertisement