नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी और उत्तरी इलाकों में आज गुरुवार और कल शुक्रवार यानि 12 और 13 जनवरी को पानी की सप्लाई बाधित होने वाली है। बता दें , दिल्ली जल बोर्ड ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी भी दी है। उन्होंने कहा है कि दो दिनों तक जल का आपूर्ति बाधित […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी और उत्तरी इलाकों में आज गुरुवार और कल शुक्रवार यानि 12 और 13 जनवरी को पानी की सप्लाई बाधित होने वाली है। बता दें , दिल्ली जल बोर्ड ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी भी दी है। उन्होंने कहा है कि दो दिनों तक जल का आपूर्ति बाधित होगी। दिल्ली जल बोर्ड ने सभी लोगो को सूचना देते हुए बताया कि किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए पानी स्टोर कर लें।
बता दें , आज और कल दिल्ली के इन इलाकों में- राजा गार्डन, जेजे कॉलोनी ख्याला, मोती नगर, टैगोर गार्डन, बसईदारापुर, रघुबीर नगर, गुरु नानक नगर, पॉकेट बी विकास पुरी, वरुण निकेतन, राजौरी गार्डन, मादीपुर जेजेसी और गांव, पंजाबी बाग विस्तार, रमेश नगर, ख्याला, तिहाड़ गांव, तिलक नगर, संत गढ़, हरि नगर, सुभाष नगर और रवि नगर में पानी की सप्लाई में दिक्कतें आएंगी ।इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को बड़ी खुशखबरी भी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि पानी के बिलों पर लगने वाले लेट पेमेंट सरचार्ज को 100% माफ़ कर दिया जाएगा और इनके भुगतान की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2023 तक कर दी गई है। अगर आपके पानी के बिल बकाया हैं तो जल्द ही भुगतान करें और इस योजना का लाभ उठायें।
गौरतलब है कि , जल बोर्ड ने निलोठी में करीब 10.5 एकड़ में तीन कृत्रिम झीलें विकसित की हुई है। जिसमें की 255 मिलियन लीटर पानी का भंडारण किया जा सकता है। बता दें , मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में इन तीनों झीलों में निलोठी सीवरेज शोधन संयंत्र (एसटीपी) से 20 एमजीडी शोधित पानी छोड़ा गया था । मिली जानकारी के मुताबिक , इतना पानी इन झीलों में अब हर दिन छोड़ा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक , करीब लगभग एक महीने में इन तीनों झीलों में पानी पूरी तरह से भर जाएगा।
मनीष सिसोदिया ने बताया कि इन झीलों में एकत्रित पानी से प्रतिदिन 2.5 करोड़ लीटर भूजल रिचार्ज हो सकता है । इससे आसपास के इलाके में भूजल स्तर बढ़ जाएगा । उन्होंने आगे कहा कि सरकार झीलों का कायाकल्प कर रही है और झीलों के आसपास देशी पौधे भी लगाए जाएंगे । झीलों के पास भूजल स्तर की निगरानी के लिए पीजोमीटर लगाए जा रहे है। इन सब के अलावा इन झीलों में पूरे साल साफ पानी रखा जाएगा और यह एक भ्रमण स्थल के रूप में विकसित होगा।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार