नई दिल्ली। दिल्ली का सीएम कौन बनेगा इसे लेकर सस्पेंस अब तक बना हुआ है। जनता ने 8 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी के वादों पर भरोसा करते हुए अपना जनादेश दे दिया लेकिन 11 दिन बाद भी बीजेपी अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पाई है। हालांकि आज भाजपा विधायक दलों की मीटिंग है जिसमें विधायक दल के नेता के नाम पर मुहर लगेगी और कल यानी गुरुवार 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होने की संभावना है.
बीजेपी की पुरानी स्ट्रेटजी
जीत हासिल करने के बाद सीएम के नाम का ऐलान करना भाजपा का ट्रेड मार्क बन गया है। साल 2014 में महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर देवेंद्र फडणवीस या फिर सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को योगी आदित्यनाथ को सौंपकर भाजपा ने सबको चौंका दिया था। बीजेपी मुख्यमंत्री का चुनाव करने में वक्त लेती है। साथ ही अपने फैसले से सबको हैरान भी कर देती है। यहीं वजह है कि विपक्ष के हमलों के बावजूद भाजपा उनकी बातों को तरजीह नहीं दे रही। आप ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी को बीजेपी के 48 विधायकों में कोई काबिल नजर नहीं आ रहा। हालांकि भाजपा हर सियासी दांव पेंच को ध्यान में रखकर सीएम के नाम का ऐलान करना चाहती है।
BJP के खेमे से सीएम की लिस्ट में 5 नाम सामने आ रहे है। इसमें केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय और आशीष सूद का नाम शामिल हैं। गूगल ट्रेंड पर प्रवेश वर्मा और रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे चल रहा है। लोग इन दोनों के बारे ज्यादा जानना चाह रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया की बात करें तो वहां प्रवेश वर्मा की लोकप्रियता बढ़ी है। अनुभव के आधार पर विजेंद्र गुप्ता का नाम लिया जा रहा है। हालांकि दिल्ली का बॉस कौन बनेगा वो आज थोड़ी देर में पता चल जाएगा।