नई दिल्ली. एक तरफ जहां कोरोना से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, लोग अपने परिजनों को बचाने के लिए जी -जान लगाकर ऑक्सीजन की व्यवस्था में जूटे हुए हैं. वही कई लोग इसको भी मजाक बना रहे हैं. ऐसा एक मामला सामने आया है जहां पर सिरफिरे आशिक एक्स गर्लफ्रेंड और दुशमनों का […]
नई दिल्ली. एक तरफ जहां कोरोना से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, लोग अपने परिजनों को बचाने के लिए जी -जान लगाकर ऑक्सीजन की व्यवस्था में जूटे हुए हैं. वही कई लोग इसको भी मजाक बना रहे हैं. ऐसा एक मामला सामने आया है जहां पर सिरफिरे आशिक एक्स गर्लफ्रेंड और दुशमनों का नबंर ऑक्सीजन प्रोवाइडर के नाम से वायरल कर रहे हैं. ये मामला कही और का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है. जहां पर ऑक्सीजन समय पर न मिलने की वजह से लोगों की जान जा रही है, वहा पर लोगों की इस तरह की हरकते सामने आ रही हैं.
ऑक्सीजन प्रोवाइडर के नाम से नबंर वायरल करने के बाद दिन हजारों की संख्या में फोन आ रहे हैं, जिससे परेशान होकर लोग पुलिस स्टेशन पहुंच रहे हैं.
वता दें लखनऊ में आज 5239 नए कोरोना मरीज़ मिले. वही कल 5902 मरीज़ मिले थे. बीते 24 घंटो में कुल 19 लोगों की कोरोना से मौत हुई. हालांकि इन मौत के आंकड़ों पर आम आदमी भरोसा नहीं कर रहा है. कुल 6207 लोग डिस्चार्ज हुए. कुल एक्टिव केस- 54,967 उत्तर प्रदेश में आज 34,379 नए मरीज़ मिले. बीते 24 घंटे में 196889 कोविड टेस्ट हुए.