Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अपनी दुकानदारी चमकाने के लिए…किशनगंज में दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी को किया टारगेट

अपनी दुकानदारी चमकाने के लिए…किशनगंज में दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी को किया टारगेट

पटना: किशनगंज के बीजेपी कार्यालय में आज यानी शुक्रवार को जिला कार्यसमिति की बैठक की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल शामिल हुए और बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इंसानियत और मानवता को जिंदा रखना बहुत आवश्यक है.

Advertisement
Dilip Jaiswal
  • August 9, 2024 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

पटना: किशनगंज के बीजेपी कार्यालय में आज यानी शुक्रवार को जिला कार्यसमिति की बैठक की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल शामिल हुए और बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इंसानियत और मानवता को जिंदा रखना बहुत आवश्यक है. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को न तो देश की चिंता है और न विदेश की. वो सिर्फ अपनी दुकानदारी चमकाने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं.

वक्फ संशोधन बिल पर जायसवाल ने क्या कहा?

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि लाखों लोगों से सुझाव लेने के बाद वक्फ बोर्ड संशोधन प्रस्ताव लाया गया है क्योंकि इसमें पारदर्शिता की बहुत जरूरत थी. उन्होंने आगे कहा कि अभी तक कुछ लोगों का ही वक्फ बोर्ड पर कब्जा था. इसमें आमलोगों की कोई सहभागिता नहीं थी.

बैठक में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने जिला कार्यसमिति बैठक को लेकर कहा कि अलग-अलग जिलों में संगठन को मजबूत करने के लिए मैंने कार्य शुरू कर दिया है और आज किशनगंज में वृहत कार्यसमिति की बैठक की गई है. उन्होंने कहा कि संगठन के जरिए कार्यों को धरातल पर कैसे उतारा जाए उसे लेकर चर्चा की गई है. इस बैठक में जिला अध्यक्ष सुशांत गोप सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ खड़े हुए पीएम मोदी, नई सरकार को दी ये चेतावनी

Advertisement