Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • TNPSC Recruitment 2019: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग टीएनपीएससी में ग्रुप 4 के तहत 6491 पदों पर निकली वैकेंसी, tnpsc.gov.in पर करें आवेदन

TNPSC Recruitment 2019: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग टीएनपीएससी में ग्रुप 4 के तहत 6491 पदों पर निकली वैकेंसी, tnpsc.gov.in पर करें आवेदन

TNPSC Recruitment 2019: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग, टीएनपीएससी में ग्रुप 4 के तहत 6491 पदों पर वैकेंसी निकली है. वैकेंसी के तहत इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन टीएनपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर किए जाएंगे. तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की विस्तृत अधिसूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जारी कर दी गई है. यहां जानें आवेदन करने के लिए वैकेंसी विवरण, योग्यता और प्रक्रिया.

Advertisement
TNPSC Recruitment 2019
  • June 14, 2019 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चेन्नई. तमिलनाडु लोक सेवा आयोग, टीएनपीएससी ग्रुप 4 विस्तृत अधिसूचना आज जारी की गई है. अधिसूचना राज्य आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. अभ्यर्थी टीएनपीएससी की वेबसाइट tnpsc.gov.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. आयोग 1 सितंबर 2019 को संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा-4 में शामिल पदों पर सीधी भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 14 जून 2019 से कर सकते हैं यानि आवेदन लिंक अब सक्रिय हो गया है. उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि आवेदन फॉर्म आखिरी तारीख 14 जुलाई 2019 तक जमा कर दें.

TNPSC Group 4 2019 वैकेंसी विवरण

टीएनपीएससी ग्रुप 4 परीक्षा कुल आठ पदों के लिए 6491 रिक्तियों के लिए आयोजित की जाएगी.

  • ग्राम प्रशासनिक अधिकारी: 397 पद
  • कनिष्ठ सहायक (गैर-सुरक्षा): 2688 पद
  • जूनियर असिस्टेंट (सुरक्षा): 104 पद
  • बिल कलेक्टर ग्रेड-1: 34 पद
  • फील्ड सर्वेयर: 509 पद
  • ड्राफ्ट्समैन: 74 पद
  • टाइपिस्ट: 1901 पद
  • स्टेनो-टाइपिस्ट (ग्रेड-3): 784 पद

https://www.youtube.com/watch?v=idPwrmsCRHw

TNPSC Group 4 2019 महत्वपूर्ण तारीख

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 14 जून 2019
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 14 जुलाई 2019
  • बैंक (भारतीय स्टेट बैंक/ एचडीएफसी बैंक) या डाकघर के माध्यम से परीक्षा शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख- 16 जुलाई 2019
  • लिखित परीक्षा की तारीख और समय- 1 सितंबर 2019 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक

TNPSC Group 4 2019 योग्यता
सभी आठ पदों के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम सामान्य शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए. अधिसूचना के अनुसार, अध्ययन के उच्चतर माध्यमिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए या कॉलेज के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को एसएसएलसी सार्वजनिक परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए.

TNPSC Group 4 भर्ती के तहत वैकेंसी पर आवेदन कैसे करें

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं.
  • टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती के लिंक पर क्लिक करें
  • रजिस्टर टीएनपीएससी ग्रुप 4 परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें.
  • पूछी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण संख्या सेव करें.
  • अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करें.
  • आवेदन पत्र स्क्रीन पर खुलेगा. आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • शुल्क का भुगतान करें.

Bihar Board BSEB Exam 2020 Date Calendar: बीएसईबी ने जारी किया 10वीं और 12वीं कक्षा का एग्जाम कैलेंडर, देखें 2020 में कब होंगी बिहार बोर्ड परीक्षाएं

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: खुशखबरी! घटाई गई ईएसआई योजना के तहत सरकार के योगदान की दर, 3.6 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

Tags

Advertisement