TNEB TANGEDCO Recruitment 2019: तमिलनाडु पीढ़ी और वितरण निगम और तमिलनाडु विद्युत बोर्ड में ट्रेनिंग का आखिरी मौका, आज शाम से पहले www.tangedco.gov.in पर करें आवेदन

TNEB TANGEDCO Recruitment 2019: तमिलनाडु पीढ़ी और वितरण निगम और तमिलनाडु विद्युत बोर्ड में ट्रेनिंग का आखिरी मौका है. 5000 गैंगमैन ट्रेनी पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आज यानि 30 मई शाम से पहले आधिकारिक वेबसाइट www.tangedco.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन शुल्क 01 जून 2019 तक कैनरा बैंक, इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक के माध्यम से जमा कर सकेंगे.

Advertisement
TNEB TANGEDCO Recruitment 2019: तमिलनाडु पीढ़ी और वितरण निगम और तमिलनाडु विद्युत बोर्ड में ट्रेनिंग का आखिरी मौका, आज शाम से पहले www.tangedco.gov.in पर करें आवेदन

Aanchal Pandey

  • May 30, 2019 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

चेन्नई. 5000 गैंगमैन रिक्तियों के लिए तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, टीएनईबी तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन, टीएएनजीईडीसीओ भर्ती 2019 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अधिसूचना के अनुसार बढ़ा दी गई है. अब उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन 30 मई 2019 यानि आज तक जमा कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए केवल कुछ घंटों का ही समय है. उम्मीदवार 30 मई यानि आज शाम तक आवेदन कर सकते हैं.

5000 गैंगमैन पदों के लिए टीएनईबी टीएएनजीईडीसीओ भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 01 जून 2019 तक आवेदन शुल्क को कैनरा बैंक, इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक के माध्यम से जमा कर सकेंगे. इससे पहले टीएएनजीईडीसीओ और टीएनईबी ने सीधी भर्ती के माध्यम से गैंगमैन (ट्रेनी) के पद के लिए रोजगार अधिसूचना प्रकाशित की है. गैंगमैन (ट्रेनी) नौकरियों के लिए अधिसूचित कुल 5000 रिक्तियां हैं. ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च 2019 (शुक्रवार) से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2019 थी. वहीं केनरा बैंक/ इंडियन बैंक/ इंडियन ओवरसीज बैंक के माध्यम से शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2019 थी. हालांकि इन तारीखों को बढ़ा दिया गया था. जिसके बाद आवेदन की आखिरी तारीख 30 मई और शुल्क भुगतान की 1 जून हो गई.

गैंगमैन (ट्रेनिंग) के संबंध में उनके चयन पर उम्मीदवारों को 15,000 रुपये के वेतन के साथ दो साल के प्रशिक्षण की अवधि के तहत रखा जाएगा और प्रशिक्षण अवधि के सफल समापन के बाद उन्हें वेतन मैट्रिक्स में स्तर-1 पर यानी 16,400 रुपये से 51,500 रुपये के वेतन पर रखा जाएगा. टीएएनजीईडीसीओ 5000 गैंगमैन पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों का पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई किए होना अनिवार्य है. टीएएनजीईडीसीओ भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आयु सीमा, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में जानें.

  • आवेदन पत्र जमा करने और दस्तावेजों को अपलोड करने की अंतिम तिथि- 30 मई 2019
  • केनरा बैंक/ इंडियन बैंक/ इंडियन ओवरसीज बैंक के माध्यम से शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि- 01 जून 2019
  • वेतन- 15,000 रुपये प्रति माह
  • योग्यता- पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई की
  • आयु सीमा- 40 साल
  • चयन प्रक्रिया- चयन फिजिकल टेस्ट जैसे पोल पर चढ़ना, क्रॉस आर्म को ठीक करना आदि के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद प्रतियोगी को लिखित परीक्षा देनी होगी.
  • आवेदन कैसे करें- योग्य उम्मीदवार टीएएनजीईडीसीओ की आधिकारिक वेबसाइट www.tangedco.gov.in पर 30 मई 2019 आज शाम तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • परीक्षा शुल्क- ओसी, बीसीओ, बीसीएम, एमबीसी, डीसी वर्ग के लिए 1000 रुपये. एससी, एससीए, एसटी वर्ग के लिए 500 रुपये है.

Rajasthan PTET Result 2019: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट आज 3 बजे होगा जारी, जानें काउंसलिंग डेट www.ptet2019.org

NEET 2019 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की नीट 2019 आसंर की, ntaneet.nic.in से करें डाउनलोड

Tags

Advertisement