Advertisement

TN TRB admit card: पीजी असिस्टेंट, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा की प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

TN TRB admit card Released नई दिल्ली: TN TRB admit card तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड की ओर से स्कूली शिक्षा और अन्य विभागों में स्नातकोत्तर सहायकों (postgraduate assistants) / शारीरिक शिक्षा निदेशक ग्रेड- I (physical education directors grade -I) और कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर ग्रेड-I(computer instructor grade I ) के पदों के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र जारी […]

Advertisement
TN TRB admit card: पीजी असिस्टेंट, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा की प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
  • February 7, 2022 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

TN TRB admit card Released

नई दिल्ली: TN TRB admit card तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड की ओर से स्कूली शिक्षा और अन्य विभागों में स्नातकोत्तर सहायकों (postgraduate assistants) / शारीरिक शिक्षा निदेशक ग्रेड- I (physical education directors grade -I) और कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर ग्रेड-I(computer instructor grade I ) के पदों के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो टीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है.

स्नातकोत्तर सहायक/शारीरिक शिक्षा निदेशक ग्रेड-I (postgraduate assistants/physical education directors grade -I) और कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर ग्रेड-I (computer instructor grade I) के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा 12 से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी और शेड्यूल-II 6 फरवरी, 17, 18 और 20 फरवरी को दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी.

डाउनलोड की प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in के लिंक को खोलें.
  • उम्मीदवार अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें.
  • लॉगिन होने के बाद डैशबोर्ड पर क्लिक करें.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें:

Delhi Jal Board Recruitment 2022: दिल्‍ली में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 56 साल वाले कर सकेंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल

Sachin accused of Firing at Asaduddin Owaisi : जान बचाने के लिए कार में छिप गए थे ओवैसी, गोली चलाने के आरोपी सचिन का खुलासा

Advertisement