Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • TN NEET Merit List 2019 Declared: तमिलनाडु टीएन नीट मेरिट लिस्ट जारी, www.tnmedicalselection.org पर करें चेक

TN NEET Merit List 2019 Declared: तमिलनाडु टीएन नीट मेरिट लिस्ट जारी, www.tnmedicalselection.org पर करें चेक

TN NEET Merit List 2019 Declared: तमिलनाडु नीट मेरिट लिस्ट 2019 आज यानी कि 6 जून को जारी कर दी गई है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवारऑफिशियल वेबसाइट WWW.tnmedicalselection.org पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
TN NEET MeriT List 2019 Declared
  • July 6, 2019 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चेन्नई: तमिलनाडु नीट मेरिट लिस्ट 2019 आज यानी कि 6 जुलाई को जारी कर दी गई है. तमिलनाडु NEET मेरिट लिस्ट को इससे पहले 4 जुलाई का जारी किया जाना था, लेकिन इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई थी. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.tnmedicalselection.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. तमिलनाडु की NEET मेरिट लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे, जिन्होंने राज्य के विभिन्न मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उम्मीदवारों को यह भी ध्यान देना चाहिए कि तमिलनाडु NEET 2019 की मेरिट लिस्ट उन छात्रों के लिए जारी की गई है जिन्होंने सरकारी कोटा और मैनेजमेंट कोटा के तहत सरकारी और सेल्फ फाइनेंस मेडिकल कॉलेजों में आवेदन किया है. हालांकि सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि 25 फीसद सीटें क्या यह EWS कोटे में भी जोड़ी जाएंगी.

जिन उम्मीदवारों का नाम तमिलनाडू नीट मेरिट लिस्ट में शामिल होगा उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया और एडमिशन के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.tnmedicalselection.org पर जा सकते हैं. आपको बता दें कि TN NEET मेरिट लिस्ट 2019 को देर में जारी करने का फैसला इसलिये लिया गया क्योंकि काउंसलिंग बॉडी ने उस पैटर्न पर विचार किया था, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सीटें बढ़ाने की आवश्यकता थी. इस कोटा को स्वीकार करने के बाद सभी मेडिकल कॉलेजों में सीटों में 25 फीसद इजाफा हो जाएगा. इसी की वजह से राज्य चयन समिति को निर्णय लेने और योजना बनाने के लिए समय दिया गया है.

https://youtu.be/F771u7A-lMk

How To ChecK TN Merit List 2019: तमिलनाडू नीट मेरिट लिस्ट 2019 कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार डायरेक्टोरेट की ऑफिशियल वेबसाइट www.tnmedicalselection.org पर जाएं
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही NEET Merit List लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद उम्मीदवार TN मेरिट लिस्ट 2019 को डाउनलोड कर लें

UP Police Admit Card 2019: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करें www.uppbpb.gov.in

Indian Navy Sailor Recruitment 2019: इंडियन नेवी में नाविकों के पद पर बंपर वैकेंसी, www.joinindiannavy.gov.in पर करें अप्लाई

Tags

Advertisement