Bengal: कूचबिहार में टीएमसी कार्यकर्ता को मारी गोली

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पर गोली चलाई गई है.

आपस में भिड़ें टीएमसी पार्टी के दो गुट

बंगाल में पंचायत चुनाव की तारिखों के ऐलान के बाद से बवाल शुरू हो गया है. कूचबिहार के टीएमसी कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान गोली लगने से एक टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गया है.

9 जून को कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या

बता दें कि इससे पहले राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दरअसल 9 जून को मुर्शिदाबाद जिले में अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच कर रही है.

बीजेपी ने की केंद्रीय बल तैनात करने की अपील

गौरतलब है कि बंगाल में राज्य चुनाव आयोग ने 8 जून को पंचायत चुनाव का ऐलान कर दिया था. राज्य में पंचायत चुनाव अगले महीने यानी जुलाई में होंगे. बंगाल की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी राज्य में केंद्रीय बल तैनात करने की मांग की है. बीजेपी का कहना है कि राज्य में पंजायत चुनाव निष्पक्ष तरीके से पूरा हो, इसके लिए राज्यपाल केंद्रीय बलों की तैनाती करें. पार्टी ने अपील की है कि हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाए.

Tags

BengalBengal Panchayat ElectionCooch ViharKOLKATAMurshidabadmurshidabad violencepanchayat electionwest bengalकूचबिहारकोलकाता
विज्ञापन