कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनावों के लिए मतदान की प्रकिया संपन्न हुई. आज राज्य के पंचायत चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. अभी तक आए नतीजों में क्षेत्रीय पार्टी टीएमसी काफी आगे निकल गई है. तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने राज्य में 16,330 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं दूसरे […]
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनावों के लिए मतदान की प्रकिया संपन्न हुई. आज राज्य के पंचायत चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. अभी तक आए नतीजों में क्षेत्रीय पार्टी टीएमसी काफी आगे निकल गई है. तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने राज्य में 16,330 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं दूसरे नंबर की पार्टी का तमगा बीजेपी को लग रहा है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव में 74 हजार सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. चुनाव वाले दिन राज्य में जमकर हिंसा हुई. 8 जुलाई को कई जगहों से पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही थी. इसके बाद अगले दिन यानी 10 जुलाई को 19 जिलों के करीब 700 सीटों के लिए फिर से मतगणना कराई गई. बंगाल में 8 जुलाई की हिंसा में 19 लोगों की मौत हुई थी.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सुबह 8 बजे से ही चुनाव के नतीजे आने शुरु हो गए हैं. वोटों की गिनती लगातार जारी है. शुरुआती चरण से ही तृणमूल कांग्रेस पार्टी बढ़त बनाए हुई है. टीएमसी ने 16,330 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके बाद दूसरे नंबर पर बीजेपी ने 3790 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस को 488, सीपीएम को 1206 और सीपीआई को 10 सीटों पर जीत मिली है. वहीं टीएमसी करीब 3000 और वहीं बीजेपी करीब 800 सीटों पर आगे चल रही है.
UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड