Inkhabar logo
Google News
बंगाल पंचायत चुनाव: TMC ने लहराया परचम, अब तक 34901 सीटों पर दर्ज की जीत

बंगाल पंचायत चुनाव: TMC ने लहराया परचम, अब तक 34901 सीटों पर दर्ज की जीत

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए 8 जुलाई को मतदान हुआ था. 11 जुलाई से वोटों की गिनती चल रही है और लगातार नतीजे सामने आ रहे है. अभी तक टीएमसी ने 34901 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. टीएमसी का ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद तीनों में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है वहीं दूसरे नंबर पर अभी तक सबसे अधिक सीट बीजेपी ने दर्ज की है.

74 हजार पंचायतों के लिए हुई थी वोटिंग

8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में 74 हजार पंचायतों के लिए वोंटिग हुई थी. मतदान के दौरान जमकर हिंसा हुई थी जिसमें 40 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. कुछ बूथों पर अधिक हिंसा हुई थी जिसके चलते दोबारा मतदान करना पड़ा. 19 जिलों के 697 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ था. प्रदेश में ग्राम पंचायत की 63229, पंचायत समिति की 9730 और जिला परिषद की 928 सीटों के नतीजे आ रहे है.

टीएमसी का दबदबा

अभी तक के परिणाम के अनुसार सत्तारुढ़ पार्टी का दबदबा है वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी पर है जिला परिषद की 928 सीटों में से अभी तक 608 सीटों पर टीएमसी ने जीत दर्ज कर ली है और 108 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं बीजेपी ने 19 बर जीत कर चुकी है और 8 पर आगे चल रही है. कांग्रेस 6 पर जीत और 6 पर आगे चल रही है. सीपीएम को काफी नुकसान हुआ है. सीपीएम सिर्फ 2 सीटों पर जीत दर्ज की है और एक सीट पर आगे चल रही है.

ग्राम पंचायत में भी ममता का जलवा

जिला परिषद की सीटों के अलावा टीएमसी ने ग्राम पंचायतों पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है. ग्राम पंचायत की 63229 सीटों में से भी टीएमसी ने आधे से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी ने ग्राम पंचायत की 9621 सीटों पर जीत कर ली है. वहीं सीपीआईएम 2908 और कांग्रेस ने 2515 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.

Delhi Murder: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास टुकड़ों में मिली लड़की की लाश, बिखरे मिले अंग

Tags

bjpMamata BanerjeeShubhendu AdhikariTMCwest bengalWest Bengal Panchayat Electionटीएमसीपश्चिम बंगालपश्चिम बंगाल पंचायत चुनावबीजेपीममता बनर्जीशुभेंदु अधिकारी
विज्ञापन