TMC MP Saugata Roy Dance Video: टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने रवीना टंडन संग लगाए तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त गाने पर ठुमके, वीडियो वायरल

TMC MP Saugata Roy Dance Video: पश्चिम बंगाल में टीएमसी सांसद ने स्टेज पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त गाने पर ठुमके लगाए. उनके इस डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ये सांसद हैं सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के सौगत राय. ये उन्होंने कोलकाता में एक कार्यक्रम में किया.

Advertisement
TMC MP Saugata Roy Dance Video: टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने रवीना टंडन संग लगाए तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त गाने पर ठुमके, वीडियो वायरल

Aanchal Pandey

  • January 18, 2019 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की टीएमसी के सांसद सौगत रॉय ने स्टेज पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ डांस किया. डांस की ये वीडियो सोसळ मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. नेता को किसी सार्वजनिक मंच पर इस तरह डांस करते हुए देखना सबके लिए हैरानी भरा था. वह लोगों के बीच चर्चा का बिषय बन गए. दरअसल कोलकाता में एक प्रोग्राम में टीएमसी सासंद सौगत राय फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ पर ठुमके लगाए. 

तृणमूल सांसद सौगत राय कोलकाता में टीएमसी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमे उनके साथ अभिनेत्री रवीना टंडन को गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. कार्यक्रम के दौरान रवीना टंडन की फिल्म का गाना तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त बज. इसपर रवीना ने डांस किया और साथ में टीएसमी सांसद को भी नचाया. दोनों के डांस पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सीटियां और ताली बजाईं.

रवीना टंडन ने सौगत रॉय के डांस की तारीफ की. साथ ही स्टेज पर मौजूद टीएमसी के एक और नेता को डांस करने के लिए बुलाया. हालांकि उन्होंने डांस नहीं किया. बता दें कि सौगत रॉय पश्चिम बंगाल के दमदम से सांसद हैं. वह मनमोहन सिंह सरकार में राज्यमंत्री और राजनीति में आने से पहले विश्व विद्यालय में फिजिक्स प्रोफेसर भी रह चुके हैं. रवीना ने उनके डांस की सराहना की और उन्होंने धन्यवाद दिया. 

IRCTC Pizza Vending Machines: आईआरसीटीसी की पहल, मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर लगाई ऑटोमेटिक पिज्जा वेंडिंग मशीन

Lok Sabha Election 2019 Date: मार्च के पहले हफ्ते में लोकसभा 2019 चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव, अप्रैल मई में वोटिंग और नतीजे

Tags

Advertisement