Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • TMC सांसद वक्फ बोर्ड की JPC बैठक में बौखलाए, मेज पर पटकी कांच की बोतल, उंगली में लगी चोट

TMC सांसद वक्फ बोर्ड की JPC बैठक में बौखलाए, मेज पर पटकी कांच की बोतल, उंगली में लगी चोट

नई दिल्ली: वक्फ बोर्ड को लेकर की गई संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा के दौरान TMC सांसद कल्याण बनर्जी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने कांच की पानी की बोतल को मेज पर पटका उसके बाद जगदंबिका पाल की ओर उछाल दी. वहीं अध्यक्ष पाल बाल-बाल बचे है.सूत्रों के मुताबिक […]

Advertisement
TMC
  • October 22, 2024 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: वक्फ बोर्ड को लेकर की गई संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा के दौरान TMC सांसद कल्याण बनर्जी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने कांच की पानी की बोतल को मेज पर पटका उसके बाद जगदंबिका पाल की ओर उछाल दी. वहीं अध्यक्ष पाल बाल-बाल बचे है.सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान रिटायर्ड जस्टिस गांगुली और कल्याण बनर्जी के बीच काफी बहस हुई है. उसके बाद कल्याण बनर्जी ने गुस्से में पानी की बोतल को मेज पर इस कदर पटका कि उनके खुद के हाथों में चोट आ गई. चोट के वजह से उनके हाथ में टांके लगवाने पड़े. जिसके बाद जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने किसी तरह से मामले को संभाला.

हाथ में लगे चार टांके

सूत्रों की मुताबिक चोटिल होने के बाद टीएमसी सांसद को तुरंत फर्स्ट एड के लिए ले जाया गया. उनके हाथों में चार टांके भी लगे. उपचार के बाद वीडियो सामने आया. जिसमें ये देखा गया कि कल्याण बनर्जी को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह बैठक में दोबारा लेकर जा रहे हैं.

अभद्र भाषा का इस्तेमाल

सूत्रों के मुताबिक कल्याण बनर्जी ने अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. बताया जा रहा है कि दोनो तरफ से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है. बहस के दौरान कल्याण बनर्जी ने वहां रखी कांच की पानी की बोतल उठाकर टेबल पर दे मारी और खुद को चोट पहुंचा ली. जिसके बाद उन्होंने टूटी हुई बोतल चेयरमैन की तरफ फेंक दी. इस घटना के बाद बैठक कुछ समय  के लिए स्थगित कर दी गयी थी.

ये भी पढ़े:दिल्ली में ठंड से पारा गिरा, कई राज्यों में बारिश का आसार, जानें मौसम का हाल

Advertisement