September 8, 2024
  • होम
  • Bengal Panchayat Election: TMC नेता की गोली मारकर हत्या, सड़कों पर विरोध प्रदर्शन जारी

Bengal Panchayat Election: TMC नेता की गोली मारकर हत्या, सड़कों पर विरोध प्रदर्शन जारी

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : June 23, 2023, 12:48 pm IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है जहां पुरुलिया जिले में TMC नेता की हत्या के बाद पूरे इलाके में हालत बेकाबू हो गए हैं. शुक्रवार की सुबह आद्रा शहर की सड़कों पर हिंसक विरोध प्रदर्शन किया. जहां प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक नेता की हत्या करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक सड़क जाम रहेगी.

संदिग्धों की सूची तैयार

पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामले में जांच काफी आगे बढ़ चुकी है जहां संदिग्धों की सूची तैयारी कर पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा इलाके के सभी CCTV फुटेज भी इकट्ठा किए जा रहे हैं. दरअसल गुरुवार की शाम आद्रा सिटी के तृणमूल अध्यक्ष धनंजय चौबे की पार्टी कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में धनंजय के अंगरक्षक, राज्य पुलिस कांस्टेबल शेखर दास भी घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों ने हमलावरों के फरार होने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है जहां नेताओं और कार्यकर्ताओं का इस हमले से गुस्सा फूट पड़ा.

आद्रा में विरोध प्रदर्शन

कार्यकर्ताओं में TMC नेता की हत्या को लेकर काफी आक्रोश है जहां शुक्रवार को आद्रा में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान शहर में दुकानें भी बंद रहीं जहां स्थानीय तृणमूल नेता बाबू चट्टोपाध्याय ने बताया कि ”हमें पुलिस पर भरोसा है कि वे हमलावरों को ढूंढ लेंगे. लेकिन जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती, घेराबंदी जारी रहेगी.” हालांकि गोलीबारी के बाद स्थिति धीरे-धीरे शांत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस पार्टी कार्यालय के पास हत्या हुई थी वहाँ से सीसीटीवी इकट्ठा किए गए हैं. जानकारी के अनुसार कार्यालय के अंदर भी कैमरा लगा हुआ है लेकिन वह टूटा हुआ था.

गौरतलब है कि राज्य में पहले ही सुरक्षा को लेकर सियासत तेज है. जहां हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में होने जा रहे पंचायत चुनाव के दौरा केंद्रीय सैन्य बलों की तैनाती के हाई कोर्ट के आदेश पर मुहर लगाई थी. इस आदेश के विरोध में राज्य सरकार द्वारा जारी याचिका को खारिज कर दिया गया था.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन