नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के जगतदल इलाके में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक शॉ की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक चाय की दुकान पर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के वक्त शॉ दुकान के […]
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के जगतदल इलाके में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक शॉ की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक चाय की दुकान पर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के वक्त शॉ दुकान के सामने खड़े थे, तभी अचानक उन पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं और बम फेंके गए। इस हमले में कुछ अन्य लोग भी घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद अशोक शॉ को नजदीकी भाटपारा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त आलोक राजोरिया भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शुरुआती जानकारी इकठी की और वारदात के संबंध में गहन जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, इस हमले के दौरान बम के विस्फोट से अन्य कुछ लोग भी घायल हुए हैं। घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस अधिकारी आलोक राजोरिया ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल इस हत्याकांड में कोई राजनीतिक संबंध सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभिन्न संभावनाओं पर जांच कर रही है ताकि घटना के असली कारणों का पता लगाया जा सके।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। अशोक शॉ की हत्या से नाराज लोगों ने जगतदल पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने की मांग की। भीड़ ने आरोप लगाया कि कानून-व्यवस्था की लापरवाही के कारण ही यह हत्या थाने के इतने करीब संभव हुई। प्रशासन का कहना है कि हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
ये भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ जुटे महाकुंभ की तैयारी में… नामचीन हस्तियां गंगा आरती में होगी शामिल