कोलकाता। चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में हिंसा लगातार जारी है. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि राज्य में बड़े पैमाने में हिंसा हो रही है. पार्टी ने बताया है कि अब तक पार्टी के 17 लोग मारे गए हैं. मरने वालों में […]
कोलकाता। चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में हिंसा लगातार जारी है. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि राज्य में बड़े पैमाने में हिंसा हो रही है. पार्टी ने बताया है कि अब तक पार्टी के 17 लोग मारे गए हैं.
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने एक बयान जारी करके कहा है कि राज्य में 8 जून से पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद से अब तक कुल 27 लोगों की मौत हुई है. मरने वाले लोगों में तृणमूल के कुल 17 लोग शामिल हैं. ये कुल मौतों का कुल 60 फीसदी है.
आगे कहा गया है कि मीडिया आरोप लगा रही है कि तृणमूल हिंसा भड़का रही है, अगर ऐसा होता तो हम टीएमसी के कार्यकर्ताओं को निशाना क्यों बनाते. पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या क्यों होती. दरअसल विपक्ष ने हार मानकर मीडिया में अपने सहयोगियों से कहानी को आकार देने का कोशिश कर रही है. पूरे राज्य में 60,000 से अधिक बूथ हैं, लेकिन सिर्फ 60 बूथों पर ही मतदान प्रकिया के दौरान व्यवधान देखा गया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने पश्चिम बंगाल में चुनाव शुरु होने के बाद पहली बार बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि, ‘राज्य से कई तरह की शिकायत आ रही हैं. उस पर कार्रवाई कर रहे हैं. कई जगहों से अशांति की खबरें सामने आ रही हैं. हाईकोर्ट के निर्देशानुसार राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही हमारे कंट्रोल रूम 24 घंटों काम कर रहे हैं. किसी भी शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा.’
UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड