नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) के प्रसाद में जानवरों की चर्बी की मिलावट सामने आने के बाद से घमासान मचा हुआ है। मंदिर प्रबंधन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम यानी TTD ने कहा है कि प्रसाद को 4 अन्य लैबों में भी टेस्ट करवाया गया है, जिसमें चर्बी होने की पुष्टि […]
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) के प्रसाद में जानवरों की चर्बी की मिलावट सामने आने के बाद से घमासान मचा हुआ है। मंदिर प्रबंधन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम यानी TTD ने कहा है कि प्रसाद को 4 अन्य लैबों में भी टेस्ट करवाया गया है, जिसमें चर्बी होने की पुष्टि हुई है। हिन्दुओं के इतने बड़े धार्मिक स्थल पर जिस तरह से आस्था का मजाक बनाया गया है, उसके बाद से देश भर में बवाल मचा हुआ है।
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने इस घटना को लेकर चिंता जाहिर की। जिसपर प्रकाश राज ने तंज कसा। प्रकाश राज ने कहा कि आपके सरकार में रहते ये सब कैसे हो गया? दोषियों का पता करें और कड़ी कार्रवाई करें। हमारे देश में काफी सांप्रदायिक तनाव है तो इस मुद्दे को नेशनल लेवल पर उछाल रहे हैं। प्रकाश राज को अब तेलुग इंडस्ट्री के हीरो ने जवाब दिया है।
Sri @prakashraaj , please clam the heck down. The Tirumala Laddu is not just prasadam, it’s a symbol of faith for millions of Hindus like me. Sri @PawanKalyan, the Deputy CM, has rightly called for thorough investigation and action to ensure the protection of such sacred… https://t.co/K2SSZUuIJe
— Vishnu Manchu (@iVishnuManchu) September 21, 2024
तेलुगु सिनेमा के एक्टर और निर्माता मांचू विष्णु ने प्रकाश राज को जवाब देते हुए कहा है कि तिरुमाला लड्डू सिर्फ प्रसाद नहीं है बल्कि यह हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक है। डिप्टी सीएम ने ऐसी पवित्र परंपराओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच और कार्रवाई का आह्वान किया है। जब आप इस पर विचार कर रहे हों तो शायद इस बात पर विचार करें कि वास्तविक सांप्रदायिक रंग कहां जोड़ा जा रहा है?
इस खूबसूरत बला के फेरे में फंसा हिजबुल्लाह, इजरायल के साथ मिलकर कर दिया काम तमाम