Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एक अक्टूबर से 75 ट्रेनों का समय बदला, लखनऊ से गुज़रती है सभी ट्रेनें

एक अक्टूबर से 75 ट्रेनों का समय बदला, लखनऊ से गुज़रती है सभी ट्रेनें

नई दिल्ली : रेलवे ने नया अपडेट किया है. अब लखनऊ से होकर गुजरने वाली 75 ट्रेनों का समय अब बदल दिया गया है . एक अक्टूबर यानी रविवार से समय बदल दिया जाएगा. अगर आप भी करने वाले हैं सफ़र तो जान ले ये रेलवे का अपडेट. जानें क्या है नया अपडेट रविवार से […]

Advertisement
एक अक्टूबर से 75 ट्रेनों का समय बदला, लखनऊ से गुज़रती है सभी ट्रेनें
  • September 30, 2023 11:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : रेलवे ने नया अपडेट किया है. अब लखनऊ से होकर गुजरने वाली 75 ट्रेनों का समय अब बदल दिया गया है . एक अक्टूबर यानी रविवार से समय बदल दिया जाएगा. अगर आप भी करने वाले हैं सफ़र तो जान ले ये रेलवे का अपडेट.

जानें क्या है नया अपडेट

रविवार से सरयू यमुना एक्सप्रेस लखनऊ में रात 12:40 पर पहुंचेगी और 12:50 पर चल देगी.
इसी तरह शहीद एक्सप्रेस का भी टाइम सामान्य रहेगा. इसके अलावा कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस रात 12:55 पर आएगी और 1:05 पर चल देगी. फिर योग नगरी ऋषिकेश प्रयागराज संगम एक्सप्रेस रात 1:30 बजे लखनऊ चारबाग स्टेशन पर पहुंचेगी और 1:40 पर चल देगी. दानापुर आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस रात 1:50 पर पहुंचेगी और रात में 2:00 बजे यहां से चल देगी. डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 2:10 पर पहुंचेगी और 2:20 पर प्रस्थान करेगी. यही समय कामाख्या उदयपुर सिटी कवि गुरु एक्सप्रेस और गोरखपुर आनंद विहार एक्सप्रेस का भी रहेगा.

बनारस-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस का नया समय रात 12:55 पर लखनऊ पहुंचना का है और रात में 1:05 पर यहां से रवाना होगी. हावड़ा बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाया लखनऊ और हावड़ा लाल कुआं साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस दोनों ही रात 12:55 पर लखनऊ पहुंचेगी और रात 1:05 पर यहां से चलेगी.

सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों का भी बदला समय

रेखा शर्मा ने बताया कि भोपाल प्रतापगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस का लखनऊ पहुंचने का नया समय सुबह 5:25 होगा और चलने का वक्त 5:35 होगा. यही वक्त इंदौर पटना एक्सप्रेस और डॉ. अंबेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस का भी रखा गया है. सभी ट्रेन 10 मिनट के ठहराव के बाद यहां से चलेंगी. राजधानी एक्सप्रेस का नया समय सुबह 5:45 पर पहुंचना है और 5:55 पर यह ट्रेन चलेगी.

प्रयागराज संगम बरेली एक्सप्रेस का आगमन लखनऊ जंक्शन पर सुबह 6:15 बजे और प्रस्थान 6:25 बजे होगा, जबकि बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का आगमन 6:30 बजे और 6:40 पर यह ट्रेन चल देगी. सुल्तानपुर मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का भी आगमन और प्रस्थान का यही समय रहेगा.डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का भी वक्त यही रहेगा.

इसके अलावा, न्यू तिनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस सुबह 5:55 पर पहुंचेगी, जिसके प्रस्थान का वक्त 6:05 है. इन ट्रेनों के अलावा सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस का भी समय यही रहेगा.

अवध आसाम एक्सप्रेस का भी बदला समय

अवध आसाम एक्सप्रेस सुबह 5:00 बजे लखनऊ स्टेशन पर आगमन करेगी और 5:10 पर प्रस्थान करेगी. आनंद विहार टर्मिनल मुजफ्फरनगर गरीब रथ एक्सप्रेस का नया समय होगा सुबह 5:15 पर पहुंचना और प्रस्थान सुबह 5:25 पर होगा. इसके अलावा गरीब नवाज एक्सप्रेस का भी वक्त यही होगा.

बताया कि पोरबंदर मुजफ्फरनगर एक्सप्रेस का भी यही समय रखा गया है. आगरा कोलकाता एक्सप्रेस और प्रतापगढ़ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का नया समय होगा सुबह 5:20 पर लखनऊ में आगमन और 5:30 पर लखनऊ से प्रस्थान है.

ALSO READ

ITV ग्रुप के निदेशक राकेश शर्मा इंडियन न्यूज़पेपर सोसाइटी के नये अध्यक्ष चुने गये, 50 सालों का है मीडिया करियर

Advertisement