प्रयागराज: प्रयागराज पुलिस को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं। कौशांबी से लेकर पश्चिम बंगाल तक छापेमारी की जा रही है। शाइस्ता के कौशांबी, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, दिल्ली, ओखला, मुंबई और पश्चिम बंगाल में छिपे होने का शक जताया जा रहा है। इस बीच, यूपी पुलिस ने […]
प्रयागराज: प्रयागराज पुलिस को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं। कौशांबी से लेकर पश्चिम बंगाल तक छापेमारी की जा रही है। शाइस्ता के कौशांबी, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, दिल्ली, ओखला, मुंबई और पश्चिम बंगाल में छिपे होने का शक जताया जा रहा है। इस बीच, यूपी पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के 20 से ज़्यादा मददगारों की पहचान की है जो उसकी मदद कर सकते हैं। इस मामले में पुलिस बनारस में रहने वाले अतीक के बहनोई से पूछताछ कर रही है। तो साथ ही अन्य नजदीकियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। बरेठी, पूरामुफ्ती मरियाडीह समेत कई इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की। हालांकि अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
आपको बता दें, उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। अभी तक पुलिस को उसके बारे में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी कुछ संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो पुलिस को अब इस मामले में कुछ बड़े सुराग हाथ लगे हैं। लेकिन पुलिस से बचने के लिए शाइस्ता लगातार अपना ठिकाना बदल रहे है और पुलिस को चकमा दे रही है।
पुलिस के मुताबिक शाइस्ता को जिन लोगों से मदद मिल सकती है उनमें अकामा बिल्डर्स के मालिक मोहम्मद मुस्लिम, असलम मंत्री, खालिद जफर, मो. नफीस, इरशाद उर्फ सोनू, अरशद, सुल्तान अली, नूर, राशिद उर्फ नीलू, आवेज अहमद, नजमे आलम उर्फ नब्बे, मो. आमिर उर्फ परवेज, मनीष खन्ना, नायब, ताराच ए गुप्ता, मो. अनस ए आसिफ उर्फ मल्ली के नाम शामिल है। गुड्डू के साथ अतीक की बीवी शाइस्ता अभी फरार है। “न बेटे के जनाजे में दिखी और न ही पति की मिट्टी में” आखिर क्यों?