बिजनौर. Tik Tok Jhony Dada Shoot Himself Bijnor: टिक टॉक पर विलेन वीडियो बनाने वाले अश्विनी कुमार उर्फ जॉनी दादा ने यूपी रोडवेज बस में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. तीन हत्याओं को अंजाम देने के बाद यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द बने चुके जॉनी दादा के सिर पर एक लाख का ईनाम था. ट्रिपल मर्डर की वारदात के बाद से ही पुलिस की 21 टीमें अश्विनी को दबोचने के लिए लगातार कोशिश कर रही थीं. बिजनौर एसपी (ग्रामीण) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जॉनी दादा भागने की कोशिश कर रहा था और दिल्ली के लिए एक रोडवेज बस में सवार हो गया था. शनिवार को पुलिस टीम ने लगभग रात करीब 1.15 बजे एक बस को रोका, जिसके बाद पुलिस को देखकर उसने खुद को गोली मार ली.
बता दें कि जॉनी दादा ने 26 सितंबर को बिजनौर जिले में नगीना के बढ़ापुर निवासी भाजपा नेता के बेटे राहुल और उनके भतीजे किसना को मौत के घाट उतार दिया था. दो मर्डर करने के 4 दिन बाद ही उसने 30 सितंबर को एक पूर्व एयरहोस्टेस युवती की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. तभी से उत्तर प्रदेश की पुलिस टिक टॉक के इस विलेन को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रही थी, लेकिन जॉनी दादा पुलिस से इतना डर गया कि शुक्रवार देर रात उसने रोडवेज की बस में पुलिस को देखते ही खुद को गोली मार ली.
कहां हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक तीन लोगों को मौत की नींद सुला चुका 30 वर्षीय अश्विनी कुमार पुलिस से बचने की हर संभव कोशिश कर रहा था. गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि जॉनी दादा नगीना आया हुआ है, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही जॉनी दादा वहां से फरार हो गया. इसके बाद हर जगह जॉनी दादा की पकड़ के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर दी और सघन चेकिंग अभियान चलाया.
रोडवेज बस में खुद को मारी गोली
इस कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली जाने वाली एक रोडवेडज बस को चेकिंग के लिए रोका गया. पुलिस की टीम चेकिंग करने के लिए चढ़ी और बस में रूमाल से मुंह छिपाये बैठे एक व्यक्ति को रूमाल हटाने को कहा. रूमाल पहना यह शख्स कोई और नहीं जॉनी दादा ही था. इसके बाद खुद को घिरता देख जॉनी दादा ने अपनी कनपटी पर बंदूक सटाकर गोली मार ली. पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उसके पास से पिस्तौल, दो मैग्जीन और ट्रिपल मर्डर से जुड़े 14 पेज का एक पेज नोट बरामद किया है.
Dalit Kids Murder On Open Defecation: खुले में शौच के लिए हुई हत्या का मातम मनाएं या मुक्ति का जश्न?
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…