Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बेतिया में बाघ की दहशत! लोग डर के मारे घर से निकलने को तैयार नहीं

बेतिया में बाघ की दहशत! लोग डर के मारे घर से निकलने को तैयार नहीं

पटना: बिहार के बेतिया जिले में बाघ के डर से लोग घर से निकलने को तैयार नहीं हैं, यहां बाघ के हमले से सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यह घटना सहोदरा थाना क्षेत्र के बनबैरीया गांव की बताई जा रही है.

Advertisement
बेतिया में बाघ की दहशत! लोग डर के मारे घर से निकलने को तैयार नहीं
  • September 17, 2024 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

पटना: बिहार के बेतिया जिले में बाघ के डर से लोग घर से निकलने को तैयार नहीं हैं, यहां बाघ के हमले से सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यह घटना सहोदरा थाना क्षेत्र के बनबैरीया गांव की बताई जा रही है. बाघ के हमले में 50 वर्षीय इंद्रदेव महतो की मौत हुई है. वहीं बाघ के हमले से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है.

बकरी चराने गए थे खेत में

रिपोर्ट के मुताबिक इनरदेव महतो सोमवार की सुबह अपनी बकरियों को चराने के लिए खेतों की तरफ गए थे, जहां खेत में छुपे बाघ ने इंद्रदेव महतो पर हमला कर दिया और उसे झाड़ियों की तरफ ले गया, इसके बाद इनरदेव महतो का शव झाड़ियों से मिला. वही इस बात की जानकारी परिजनों को तब मिली जब उनकी सभी बकरियां भागते-भागते घर वापस आईं.

इसके बाद उनके परिवार वालों को कुछ अनहोनी का शक हुआ तो खोजबीन के लिए खेत की तरफ गए. तब तक तकइंद्रदेव महतो को बाघ ने मार दिया था. वहीं इंद्रदेव महतो के मौत के बाद परिजनों में चीखपुकार मच गई. इस घटना के बाद वहां ग्रमीण की भीड़ इकट्ठा हो गई और सभी लोग लाठी भाला लेकर पहुंचे थे. वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर सहोदरा थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Advertisement